‘*’ के स्थान पर कितना न्यूनतम मान रखा जाए कि 63576*2 संख्या 8 से विभाजित हो जाए?
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
Answer : C
Description :
कोई संख्या 8 से विभाज्य होती है| यदि इकाई, दहाई एवं सैकड़े वाली संख्या 8 से भाग देने पर पूर्णत: विभाजित हों जाए अर्थात प्रश्नानुसार 63576*2 में विकल्पों से 3 रखने पर \(\frac{632}{8} = 79\) संख्या में * के स्थान पर 1,2 या 4 रखने पर प्राप्त संख्या 8 से विभाज्य नहीं होगी|
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
I. 232 सम है।
II. 342 विषम है।
A) केवल I
B) केवल II
C) I तथा II
D) न तो I न ही II
Related Questions - 2
यदि संख्या 579683pq, 5 और 8 दोनों से विभाज्य है, तो p और q के सबसे छोटे संभावित मान ज्ञात करें।
A) p = 2, q = 0
B) p = 3, q = 0
C) p = 2, q = 2
D) p = 4, q = 3
Related Questions - 3
तीन संख्याओं का अनुपात 1⁄4 : 5⁄9 : 7⁄12. सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या के बीच अंतर 180 है। तीनों संख्याओं का योगफल ज्ञात करें।
A) 500
B) 650
C) 800
D) 750
Related Questions - 4
किसी संख्या और उसके व्युत्पन्न का औसत 1 है। इसके वर्ग, घन और चार घात का औसत कितना होगा?
A) 1
B) 1.33
C) 2
D) 2.67
Related Questions - 5
लगातार तीन विषम संख्याओं के वर्ग का योग 1595 है। संख्याएं ज्ञात कीजिए।
A) 91, 21, 23
B) 17, 19, 21
C) 21, 23, 25
D) 23, 25, 27