39 संख्याओं का औसत शून्य है। उनमें से अधिकतम कितनी संख्याएं, शून्य से अधिक हो सकती हैं?
A) 0
B) 38
C) 20
D) 39
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
किसी धनात्मक संख्या और उसके व्युत्क्रम का अंतर 175⁄144 के गुणक में बढ़ जाता है, यदि उस संख्या में 20% की वृद्धि की जाती है। वह संख्या ज्ञात कीजिए।
A) 6
B) 5
C) 7.5
D) 2.5
Related Questions - 2
वह सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है जो संख्या 2365*4 में * के स्थान पर आनी चाहिए ताकि प्राप्त संख्या 4 से विभाज्य हो?
A) 9
B) 0
C) 8
D) 2
Related Questions - 3
यदि संख्या P, 2 से विभाज्य है और संख्या Q, 3 से विभाज्य है, तो निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
A) P + Q, 6 से विभाज्य है।
B) P × Q, 6 से विभाज्य है।
C) P + Q, 5 से विभाज्य है।
D) P × Q, 5 से विभाज्य है।
Related Questions - 4
एक संख्या 41 से जितनी बड़ी है उतनी ही 83 से छोटी है, तो वह संख्या क्या है?
A) 41
B) 19
C) 62
D) 21
Related Questions - 5
10000 रु० को 3 कारीगरों, 5 सहायकों और 6 श्रमिकों में इस प्रकार वितरित किया जाना है कि प्रत्येक सहायक को एक श्रमिक को प्राप्त होने वाली धन-राशि से दोगुनी धन-राशि प्राप्त हो, और प्रत्येक कारीगर को एक श्रमिक को प्राप्त होने वाली धनराशि से तीन गुनी धनराशि प्राप्त हो। तीनों कारीगरों द्वारा प्राप्त धनराशि कितनी है?
A) 2700 रु०
B) 3600 रु०
C) 4000 रु०
D) 2400 रु०