पांच अंकों वाली संख्या 672xy यदि 3, 7 और 11 से विभाज्य है, तो (6x + 5y) का मान ज्ञात करें।
A) 16
B) 23
C) 17
D) 24
Answer : C
Description :
संख्या 672xy, 3, 7, 11 से विभाज्य है, तो x = 2, y = 1 लेने पर ही विभाज्य होगा-
(6x + 5y) = 6 × 2 + 5 × 1
= 12 + 5
= 17
Related Questions - 1
Related Questions - 2
एक संख्या को 6 से विभाजित करने पर 4 शेष बचता है। जब उस संख्या के वर्ग को 6 से विभाजित किया जाता है, तो शेष बचता _______ है।
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
Related Questions - 4
A, B, C और D चार ऐसी धनात्मक संख्याएं हैं कि A, B की 3⁄4 गुनी है और B, C की 4⁄5 गुनी है, और C, D की 3⁄8 गुनी है। यदि A के चार गुना और D के 7 गुना का औसत 316 है, तो इनमें से कोई नहीं सभी चार संख्याओं A, B, C और D का औसत ज्ञात करें।
A) 28
B) 34
C) 38
D) 36
Related Questions - 5
10000 रु० को 3 कारीगरों, 5 सहायकों और 6 श्रमिकों में इस प्रकार वितरित किया जाना है कि प्रत्येक सहायक को एक श्रमिक को प्राप्त होने वाली धन-राशि से दोगुनी धन-राशि प्राप्त हो, और प्रत्येक कारीगर को एक श्रमिक को प्राप्त होने वाली धनराशि से तीन गुनी धनराशि प्राप्त हो। तीनों कारीगरों द्वारा प्राप्त धनराशि कितनी है?
A) 2700 रु०
B) 3600 रु०
C) 4000 रु०
D) 2400 रु०