भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Answer : D
Description :
17 फरवरी, 2003 को इस क्लब की स्थापना कोच रजिंदर सिंह की याद में की गई। इसकी स्थापना 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी। 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। भिवानी क्लब ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
Related Questions - 1
विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?
A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000
Related Questions - 2
प्रसासनिक उद्देश्य से राज्य को कितने भागों में बाँटा गया है?
A) 5
B) 3
C) 4
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हरियाणा के मेवात जिले का लिंगानुपात सर्वाधिक है। यह अनुपात है-
A) 896
B) 906
C) 887
D) 903
Related Questions - 4
आदि बद्री नामक पौराणिक गाँव किस जिले में स्थित है?
A) जिला यमुनानगर
B) जिला भिवानी
C) जिला सिरसा
D) जिला रेवाड़ी
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
A) नेहरु स्टेडियम (गुड़गाँव) में राज्य के प्रथम जूडो एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है।
B) वर्ष 1987 में कपिल देव ने अपनी कप्तानी में विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता जीती थी।
C) जिली में आयोजित 8 वीं विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला सीमा अन्तिल बनी।
D) वर्ष 1985 में दिल्ली में आयोजित नौवें एशिययी खेलों में 20 किमी. पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीतकर चाँदराम ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था।