भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Answer : D
Description :
17 फरवरी, 2003 को इस क्लब की स्थापना कोच रजिंदर सिंह की याद में की गई। इसकी स्थापना 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी। 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। भिवानी क्लब ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
Related Questions - 1
हरियाणा के बहादुरगढ़ नामक ऐतिहासिक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?
A) चरखाबाद
B) हमीनपुर
C) शरफाबाद
D) बेतवाबाद
Related Questions - 2
जैन काव्यधार में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले प्रमुख साहित्यकार थे।
A) श्रीधर
B) जैतराम
C) नित्यानन्द
D) बंसीलाल
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य के किस रणबांकुरे को मरमोपरांत महावीर चक्र से अलंकृत किया गया?
A) नायक शीशपाल
B) कर्नल धर्म सिंह
C) फतेह सिंह
D) हरि सिंह
Related Questions - 4
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. बाबा लुदाना | (i) रत्ताखेड़ा ( जींद) |
| B. हटकेश्वर | (ii) कैथल |
| C. अन्नपूर्णा तीर्थ | (iii) कुलताजपुर (महेन्द्रगढ़) |
| D. पुष्कर तीर्थ | (iv) रामराय (जींद) |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 5
निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?
A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश