भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Answer : D
Description :
17 फरवरी, 2003 को इस क्लब की स्थापना कोच रजिंदर सिंह की याद में की गई। इसकी स्थापना 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी। 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। भिवानी क्लब ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
Related Questions - 1
रॉलेट एक्ट का विरोध 3 जुलाई, 1919 को किस जिले में हुआ?
A) हिसार
B) सोनीपत
C) अम्बाला
D) पानीपत
Related Questions - 2
हरियाणा से प्राप्त कुषाणकालीन मूर्तियों का मुख्य केन्द्र हैः
A) रोहतक
B) भिवानी
C) सिरसा
D) हिसार
Related Questions - 3
हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्मकाल में ‘लू’ नामक गर्म एवं शुष्क हवाएँ चलती हैं?
A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) उत्तर-पूर्वी भाग
C) दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी भाग
D) दक्षिण-पूर्वी भाग
Related Questions - 4
‘अकायदे-अजीम’ नामक हरयाणवी गद्य पुस्तक किसने लिखी?
A) शाह गुलाम जीलानी
B) शाह मुहम्मद
C) शेख जमाल
D) ताराचन्द
Related Questions - 5
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. आत्मानन्द | (i) कीर्ति प्रसार जैन |
| B. जाट | (ii) बाबू कन्हैयालाल सिंह |
| C. चेतना | (iii) रवीन्द्रनाथ |
| D. सन्देश | (iv) नेकीराम शर्मा |
कूटः A B C D
A) (iv) (iii) (i) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (ii) (iv)