Question :

भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः

 

(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।

(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

Answer : D

Description :


17 फरवरी, 2003 को इस क्लब की स्थापना कोच रजिंदर सिंह की याद में की गई। इसकी स्थापना 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी। 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। भिवानी क्लब ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


हरियाणा का प्रथम राजकवि होने का श्रेय किसके प्राप्त है?


A) धर्मवीर
B) उदयभानु हंस
C) हेमचन्द्र निर्मम
D) कृष्णचन्द्र

View Answer

Related Questions - 2


पंचकूला जिले का निर्माण कब हुआ?


A) 1995
B) 1996
C) 1997
D) 1998

View Answer

Related Questions - 3


1916 ई. में रोहतक से उर्दू साप्ताहिक ‘जाट गजट’ का प्रकाशन किसने किया था?


A) भजनलाल
B) भरत सिंह
C) सर छोटूराम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यमुनानगर से 12 किमी. की दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव किस मुगल शासक के काल में रखी गई थी?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए निम्न में से कौन-सा/से पुरस्कार दिया/दिए जाता/जाते है/हैं?

 

(i) आजीवन साहित्य साधना सम्मान
(ii) हरियाणा साहित्य रत्न सम्मान
(iii) महाकवि सूरदास सम्मान
(iv) जनकवि सूरदास सम्मान

 

कूटः


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी

View Answer