भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Answer : D
Description :
17 फरवरी, 2003 को इस क्लब की स्थापना कोच रजिंदर सिंह की याद में की गई। इसकी स्थापना 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी। 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। भिवानी क्लब ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
Related Questions - 1
नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?
A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये
Related Questions - 2
नगरपालिका परिषद् के लिए कितनी जनसंख्या आवश्यक हैं?
A) 50 हजार से 3 लाख
B) 50 हजार से 2 लाख
C) 50 हजार से 4 लाख
D) 50 हजार से 5 लाख
Related Questions - 3
शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?
A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300
Related Questions - 4
शहजादा मोहम्मद आजम ने कहाँ के क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया?
A) गुड़गाँव
B) रोहतक
C) पानीपत
D) हिसार
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा नृत्य पुरुषों द्वारा भाद्रपद क नवमी गोगापीर की पूजा के अवसर पर आयोजित किया जाता है।
A) घोड़ा बाजा नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छड़ी नृत्य
D) मंजीरा नृत्य