Question :

भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः

 

(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।

(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

Answer : D

Description :


17 फरवरी, 2003 को इस क्लब की स्थापना कोच रजिंदर सिंह की याद में की गई। इसकी स्थापना 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी। 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। भिवानी क्लब ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


नागौरी गेट (हिसार) के दक्षिण में किस सूफी संत की मजार है?


A) बू-अलीशाह
B) शेख फरीद
C) शेख जुनैद
D) मीरशाह

View Answer

Related Questions - 2


‘अकायदे-अजीम’ नामक हरयाणवी गद्य पुस्तक किसने लिखी?


A) शाह गुलाम जीलानी
B) शाह मुहम्मद
C) शेख जमाल
D) ताराचन्द

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2017 वनावरण रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य के किस जिले में सर्वाधिक झाड़ियाँ हैं?


A) महेन्द्रगढ़
B) मेवात
C) पंचकूला
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 4


राव तुलाराम का जन्म किस जिले में हुआ था?


A) रेवाड़ी
B) महेन्द्रगढ़
C) झज्जर
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 5


मुस्लिम समुदाय द्वारा खोरी नामक स्थान पर आयोजित मेला कौन-सा है?


A) शाहचोखा खोरी का मेला
B) कनूवा का मेला
C) फूलडोर का मेला
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer