भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Answer : D
Description :
17 फरवरी, 2003 को इस क्लब की स्थापना कोच रजिंदर सिंह की याद में की गई। इसकी स्थापना 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी। 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। भिवानी क्लब ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
हरियाणा में ‘जीरो एनर्जी हाउस’ की नई मुहिम कहाँ से शुरु की गई?
A) सिरसा
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) करनाल
Related Questions - 3
कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?
A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक
Related Questions - 4
जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?
A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों
Related Questions - 5
देश का कौन-सा राज्य है, दुधारु पशुओं के लिए पी.जी. सिस्टम शुरु किया है?
A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) बिहार