भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Answer : D
Description :
17 फरवरी, 2003 को इस क्लब की स्थापना कोच रजिंदर सिंह की याद में की गई। इसकी स्थापना 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी। 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। भिवानी क्लब ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियों का निर्माण किस वस्तु से हुआ है?
A) सफेद पत्थर
B) पकी हुई मिट्टी
C) लाल पत्थर
D) काला पत्थर
Related Questions - 3
जिला पानीपत के बहोली क्षेत्र में कौन-सा कारखाना स्थापित किया गया है?
A) कपड़े बनाने का कारखाना
B) कृषि यंत्र बनाने का कारखाना
C) तेल शोधक कारखाना
D) हवाई चप्पल बनाने का कारखाना
Related Questions - 4
‘विवाह पद्धति’ पुस्तक किसने लिखी?
A) पंडित विद्याभर शास्त्री
B) जयाराम शास्त्री
C) पंडित माध्वाचार्य
D) सीताराम शास्त्री
Related Questions - 5
महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेन्द्रगढ़) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है?
A) ढोसी का मेला
B) हनुमानजी का मेला
C) सरोहटी का मेला
D) इनमें से कोई नहीं