Question :

भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः

 

(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।

(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

Answer : D

Description :


17 फरवरी, 2003 को इस क्लब की स्थापना कोच रजिंदर सिंह की याद में की गई। इसकी स्थापना 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी। 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। भिवानी क्लब ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


हरियाणा में राजकीय राजमार्ग की लम्बाई कितनी है?


A) 2,482 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


‘सतगुरु भेद’ किसने लिखा है?


A) संत हरदेदास
B) संत गुलाब सिंह
C) संत ताराचन्द
D) संत ह्रदयचन्द

View Answer

Related Questions - 3


गुहला किस जिले की एक महत्त्वपूर्ण तहसील है?


A) कैथल
B) कुन्जपुरा
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान समय में हरियाणा परिवहन के पास लगभग कितनी बसें हैं?


A) 3800 बसें
B) 5000 बसें
C) 4250 बसें
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


नगरपालिका परिषद् के लिए कितनी जनसंख्या आवश्यक हैं?


A) 50 हजार से 3 लाख
B) 50 हजार से 2 लाख
C) 50 हजार से 4 लाख
D) 50 हजार से 5 लाख

View Answer