भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Answer : D
Description :
17 फरवरी, 2003 को इस क्लब की स्थापना कोच रजिंदर सिंह की याद में की गई। इसकी स्थापना 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी। 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। भिवानी क्लब ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
Related Questions - 1
फरीदाबाद एवं हिसार में कितने विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई थी?
A) चार
B) दो
C) एक
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा की प्रथम पत्रिका कौन-सी थी?
A) हरियाणा संवाद
B) हरिभूमि
C) हरयाणा खेती
D) हरियाणा शोघ पत्रिका
Related Questions - 3
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. धर्मिक गीत | (i) तीज |
| B. सावन गीत | (ii) आशीष |
| C. जन्म गीत | (iii) माघ गीत |
कूटः A B C
A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii)
D) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 4
प्रदेश में भादो के महीने की नवमी के दिन गोगापीर की पूजा के बाद निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य किया जाता है?
A) धमाल नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) लूर नृत्य
D) डमरु नृत्य
Related Questions - 5
हरियाणा के प्रसिद्ध लेखक पंडित नेकीराम शर्मा ने भिवानी से कौन-सा पत्र हिन्दी में प्रकाशित किया था?
A) संवाहक
B) सन्देश
C) निवारण
D) ये सभी