भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Answer : D
Description :
17 फरवरी, 2003 को इस क्लब की स्थापना कोच रजिंदर सिंह की याद में की गई। इसकी स्थापना 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी। 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। भिवानी क्लब ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
Related Questions - 1
चौरंगीनाथ की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?
A) नागानन्द
B) त्रिलोक दर्पण
C) तत्वभावनापदेश
D) स्वदेश दर्शन
Related Questions - 2
हरियाणा में छोटी रेल लाइन (नैरो गेज) कहाँ जाती है?
A) कालका से शिमला
B) रेवाड़ी से नारनौल
C) पलवल से यमुनानगर
D) सिरसा से भिवानी
Related Questions - 3
शेख अनामउल्ला की मजार कहाँ पर स्थित है?
A) गोहना
B) फतेहाबाद
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
असहयोग आंदोलन के समय हरियाणा में कौन-सा लॉ लागू किया गया था?
A) मार्शल-लॉ
B) कार्बन-लॉ
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं