Question :

भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः

 

(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।

(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

Answer : D

Description :


17 फरवरी, 2003 को इस क्लब की स्थापना कोच रजिंदर सिंह की याद में की गई। इसकी स्थापना 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी। 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। भिवानी क्लब ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


किस क्षेत्र में जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) महम
D) हाँसी

View Answer

Related Questions - 2


‘मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार’ के अंतर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) ` 1 लाख
B) ` 2 लाख
C) ` 1.5 लाख
D) ` 50 हजार

View Answer

Related Questions - 3


श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?


A) 1919 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1923 में

View Answer

Related Questions - 4


‘चित्रबोधिनी’ नामक टीका किसने लिखी?


A) पंडित हरिपुष्प
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) छज्जूराम शास्त्री
D) सूरदास

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन 1916 में रोहतक कांग्रेस कमेटी के मंत्री बने तथा लाहौर षड्यन्त्र केस में इन्होंने क्रान्तिकारियों की पैरवी की?


A) लाला दौलत राम
B) राधा कृष्ण वर्मा
C) लाला श्याम लाल
D) बलदेव सिंह

View Answer