Question :

घग्घर नदी हरियाणा के किस जिले में नहीं बहती है?


A) कैथल
B) फतेहाबाद
C) सिरसा
D) भिवानी

Answer : D

Description :


घग्घर नदी हरियाणा राज्य के ‘भिवानी जिले’ में नहीं बहती। यह हरियाणा के पंचकूला, अम्बाला, कैथल, फतेहाबाद तथा सिरसा जिलों में बहती है। इसका उद्गम हिमाचल प्रदेश के ‘सिरमौर जिले’ में ‘डगशई’ नामक स्थान से माना जाता है। यह नदी राजस्थान के बीकानेर जिले में धरती में विलीन हो जाती है।


Related Questions - 1


राज्य में श्रेष्ठ कृति पुरस्कार के लिए सम्मान राशि क्या निर्धारित की गई है?


A) ` 1 लाख
B) ` 50 लाख
C) ` 20 लाख
D) ` 10 हजार

View Answer

Related Questions - 2


स्लेट पत्थर का विशाल भंडार किस स्थान में मिलता है?


A) गुड़गाँव
B) कुण्ड
C) महेन्द्रगढ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के उत्तर में अवस्थित हैं?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 4


बल्लभगढ़ के अंतिम राजा का नाम बताइए जो कि सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुआ था?


A) नाहर सिंह
B) विजय सिंह
C) प्रताप सिंह
D) महर सिंह

View Answer

Related Questions - 5


मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?

(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer