Question :

घग्घर नदी हरियाणा के किस जिले में नहीं बहती है?


A) कैथल
B) फतेहाबाद
C) सिरसा
D) भिवानी

Answer : D

Description :


घग्घर नदी हरियाणा राज्य के ‘भिवानी जिले’ में नहीं बहती। यह हरियाणा के पंचकूला, अम्बाला, कैथल, फतेहाबाद तथा सिरसा जिलों में बहती है। इसका उद्गम हिमाचल प्रदेश के ‘सिरमौर जिले’ में ‘डगशई’ नामक स्थान से माना जाता है। यह नदी राजस्थान के बीकानेर जिले में धरती में विलीन हो जाती है।


Related Questions - 1


हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।

(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा नृत्य केवल महिला नृत्य है?


A) रास नृत्य
B) तीज नृत्य
C) डफ नृत्य
D) रतवाई नृत्य

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊँचा भाग नारनौल नगर के दक्षिण-पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी. ऊँचा है?


A) तरंगित बालू मैदान
B) जलोढ़ मैदान
C) अरावली का पथरीला मैदान
D) बाढ़ का मैदान

View Answer

Related Questions - 5


किस योजना का अर्थ-पानी को निचले स्तर से ऊपर और शुष्क ढलानों पर चढ़ाना है?


A) सेवानी योजना
B) जुई योजना
C) लिफ्ट सिंचाई योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer