हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।
(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : A
Description :
प्रदेश सरकार द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना के तहत कई ऊर्जा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके तहत ऊर्जा पार्कों एवं सोलर शॉप की स्थापना की जा रही है। इस प्रकार सोलर होम सिस्टम नाम का नया कार्यक्रम शुरु किया जा रहा है।
Related Questions - 1
30 सितम्बर, 1803 को दौलतराव सिन्धिया ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सौंप दिया?
A) सुर्जी अर्जन गाँव की सन्धि
B) श्रीरंगपट्टनम की सन्धि
C) छछरौली की सन्धि
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
राष्ट्रमंडल खेल 2018 के कांस्य पदक विजेताओं (हरियाणा) को हरियाणा सरकार कितने रुपये से पुरस्कृत करेगी?
A) 50 लाख
B) 25 लाख
C) 1 करोड़
D) 10 लाख
Related Questions - 3
नागौरी गेट (हिसार) के दक्षिण में किस सूफी संत की मजार है?
A) बू-अलीशाह
B) शेख फरीद
C) शेख जुनैद
D) मीरशाह
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कबड्डी का खिलाड़ी है?
A) राम मेहर
B) दिनेश कुमार
C) ओमप्रकाश नरवाल
D) बहादुर सिंह
Related Questions - 5
हरियाणा किस तरफ से किसी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करता है?
A) पश्चिम की तरफ से
B) उत्तर-पश्चिम की तरफ से
C) दक्षिण-पश्चिम की तरफ से
D) किसी तरफ से भी नहीं