Question :

हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।

(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : A

Description :


प्रदेश सरकार द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना के तहत कई ऊर्जा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके तहत ऊर्जा पार्कों एवं सोलर शॉप की स्थापना की जा रही है। इस प्रकार सोलर होम सिस्टम नाम का नया कार्यक्रम शुरु किया जा रहा है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सूरजकुण्ड  (i) कलेसर
 B. पुण्डरीक सरोवर  (ii) भिवानी
 C. देवसर  (iii) पुण्डरी
 D. श्री कालेश्वर महादेव मठ  (iv) बिलासपुर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (ii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में हरियाणा मे रेल परिवहन मार्ग की लम्बाई कितनी है?


A) 3,245 किमी.
B) 5,245 किमी.
C) 3,806 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?


A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000

View Answer

Related Questions - 4


भक्तिकाल से सम्बन्धित गौड़ीय मठ नामक धार्मिक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला जिले में
B) जींद जिले में
C) कुरुक्षेत्र जिले में
D) महेन्द्रगढ़ जिले में

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. रमेशचन्द्र  (i) मेंहदी रचे हाथ
 B. अभिमन्यु अनन्त  (ii) लाल पसीना
 C. राजकुमार निजात  (iii) साए अपने-अपने
 D. मोहन चोपड़ा  (iv) टूटा हुआ आदमी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (iv) (i) (ii) (iii)

View Answer