हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।
(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : A
Description :
प्रदेश सरकार द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना के तहत कई ऊर्जा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके तहत ऊर्जा पार्कों एवं सोलर शॉप की स्थापना की जा रही है। इस प्रकार सोलर होम सिस्टम नाम का नया कार्यक्रम शुरु किया जा रहा है।
Related Questions - 1
हरियाणा से कितने खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीता है?
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
Related Questions - 2
‘राम-माला’ तथा ’दाहिने हाथ का शंख’ नामक हरियाणवी भाषा की कृतियाँ किस साहित्यकार की हैं ?
A) संत हरदेदास
B) सैयद गुलाम हुसैन शाह
C) अलीबक्श
D) सादुल्ला
Related Questions - 3
कुश्ती (महिला 57 किलों वर्ग) में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किसने रजत पदक जीता?
A) बबीता फोगाट
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) पूजा ढांडा
D) विनेश फोगाट
Related Questions - 4
‘अपनी बेटी, अपने धन योजना’ के अंतर्गत हरियाणा सरकार लड़की के जन्म पर गरीब महिलाओं को कितनी राशि नकद देती है?
A) 200
B) 500
C) 1,000
D) 800
Related Questions - 5
AMITY विश्वविद्यालय हरियाणा के ____________ नगर में स्थित है।
A) मानेसर
B) रेवाड़ी
C) रोहतक
D) अम्बाला