Question :

महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?


A) रोहतक, सिरसा
B) मेवात, पंचकूला
C) यमुनानगर, पलवल
D) ये सभी

Answer : A

Description :


महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए क्षेत्रों का उल्लेख रोहतक, सिरसा के रुप में किया गया है। महाभारत में नकुल का चित्रण एक बहुत ही रुपवान, प्रेमवान व्यक्ति के रुप में किया गया है। महाभारत में इन्हें एक निपुण पशु शल्य चिकित्सक बताया गया है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता का मेला  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर मेला  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


गुलाम कादिर की प्रमुख रचनाएँ कौन-सी हैं?


A) प्रेम लहर
B) प्रेमवाणी
C) प्रें प्याला
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए किन राज्यों में क्षेत्रीय परियोजना का शुभारंभ किया गया?


A) पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान
B) हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़
C) छत्तीसगढ़, झारखण्ड, तमिलनाडु, हरियाणा
D) पंजाब, हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 4


किसे इलाके में 1534 ई. में वीरभान ने सतनामी पंथ की स्थापना की?


A) नारनौल
B) मेवात
C) बादशाहपुर
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


‘विवाह पद्धति’ पुस्तक किसने लिखी?


A) पंडित विद्याभर शास्त्री
B) जयाराम शास्त्री
C) पंडित माध्वाचार्य
D) सीताराम शास्त्री

View Answer