महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?
A) रोहतक, सिरसा
B) मेवात, पंचकूला
C) यमुनानगर, पलवल
D) ये सभी
Answer : A
Description :
महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए क्षेत्रों का उल्लेख रोहतक, सिरसा के रुप में किया गया है। महाभारत में नकुल का चित्रण एक बहुत ही रुपवान, प्रेमवान व्यक्ति के रुप में किया गया है। महाभारत में इन्हें एक निपुण पशु शल्य चिकित्सक बताया गया है।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. जगत सिंह | (i) संविधान सभा में हरियाणा |
B. डॉक्टर सुरेन्द्र | (ii) यहाँ सब चलता है |
C. कमलेश चतुर्वेदी | (iii) खोया हुआ गाँव |
D. प्रमोद दत्त | (iv) प्रतीक्षा |
कूटः A B C D
A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 2
सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हरियाणा के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की दर 12,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
A) 15,000 हजार रुपये
B) 18,000 हजार रुपये
C) 22,000 हजार रुपये
D) 25,000 हजार रुपये
Related Questions - 3
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाला सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन है?
A) मनु भाकर
B) राज्यवर्धन सिंहर राठौर
C) अभिनव बिन्द्रा
D) अनीश भनवाला
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं
Related Questions - 5
राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?
A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा