हिसार के गूजरीमहल में एक स्तम्भ पर कितने अभिलेख हैं?
A) सात
B) पाँच
C) आठ
D) दो
Answer : C
Description :
हिसार के गूजरीमहल में एक स्तम्भ पर आठ अभिलेख हैं। यह महल आज भी सुल्तान फिरोज शाह तुगलक एवं गूजरी की अमर प्रेमकथा की गवाही दे रहा है। यह महल 1354 ई. में फिरोजशाह तुगलक ने अपनी प्रेमिका गूजरी के प्रेम में बनवाया था। गुजरी महल को काले पत्थरों से बनाया गया था।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉᵒ श्याम सखा श्याम है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।
(ii) वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
1916 ई. में रोहतक जिले के कांग्रेस कमेटी के मंत्री कौन बने?
A) नवाब पटौदी
B) वैद्य लेखराम
C) लाला श्याम लाल एडवोकेट
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
31वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2016 में किस महिला खिलाड़ी ने 59 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में पदक जीता था?
A) साक्षी मलिक
B) रितू फोगाट
C) दीपा मलिक
D) दीपा कर्माकर
Related Questions - 4
शक्तिशाली वर्धन वंश का उदय हरियाणा में कहाँ पर हुआ था?
A) थानेसर (स्थाण्वीश्वर)
B) रोहतक
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 5
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की स्थापना कब हुई थी?
A) वर्ष 1969
B) वर्ष 1970
C) वर्ष 1965
D) वर्ष 1968