Question :

हिसार के गूजरीमहल में एक स्तम्भ पर कितने अभिलेख हैं?


A) सात
B) पाँच
C) आठ
D) दो

Answer : C

Description :


हिसार के गूजरीमहल में एक स्तम्भ पर आठ अभिलेख हैं। यह महल आज भी सुल्तान फिरोज शाह तुगलक एवं गूजरी की अमर प्रेमकथा की गवाही दे रहा है। यह महल 1354 ई. में फिरोजशाह तुगलक ने अपनी प्रेमिका गूजरी के प्रेम में बनवाया था। गुजरी महल को काले पत्थरों से बनाया गया था।


Related Questions - 1


‘मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है?


A) औद्योगिक श्रमिक
B) शिक्षा
C) सामाजिक क्षेत्र
D) खेल में

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा एक लॉक्ड राज्य हैं, जो निम्न के बीच स्थित है?


A) 8ᵒ37’ से 31ᵒ35’ उत्तर
B) 24ᵒ26’ से 27ᵒ28’ उत्तर
C) 29ᵒ20’ से 31ᵒ30’ उत्तर
D) 27ᵒ37’ से 30ᵒ35’ उत्तर

View Answer

Related Questions - 3


टांगरी किस नदी का प्रमुख सहायक नदी है?


A) सरस्वती
B) यमुना
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. मंजीरा नृत्य  (i) मेवात
 B. लूर नृत्य  (ii) बाँगर क्षेत्र
 C. गणगौर नृत्य  (iii) हिसार
 D. रास नृत्य  (iv) बल्लभगढ़

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (ii) (iv) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


पिंजौर, पंचकूला शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या क्या है?


A) 21A
B) 22
C) 71A
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer