Question :

हिसार के गूजरीमहल में एक स्तम्भ पर कितने अभिलेख हैं?


A) सात
B) पाँच
C) आठ
D) दो

Answer : C

Description :


हिसार के गूजरीमहल में एक स्तम्भ पर आठ अभिलेख हैं। यह महल आज भी सुल्तान फिरोज शाह तुगलक एवं गूजरी की अमर प्रेमकथा की गवाही दे रहा है। यह महल 1354 ई. में फिरोजशाह तुगलक ने अपनी प्रेमिका गूजरी के प्रेम में बनवाया था। गुजरी महल को काले पत्थरों से बनाया गया था।


Related Questions - 1


राज्य में संस्कृत भाषा का विकास किस काल में हुआ?


A) 600 ई. पू.
B) 1000 ई. पू.
C) 5वीं ई.
D) 1000 ई.

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य  (i) जींद
 B. बीर बारा वन अभयारण्य  (ii) यमुनानगर
 C.  भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य  (iii) झज्जर
 D.  कलेसर वन्यजीव अभयारण्य  (iii) सिरसा

 

कूटः A    B    C    D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv (i) (iii) (ii)
C) (ii) (iii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से संबंध रखते हैं?


A) क्रिकेट
B) बैडमिण्टन
C) कुश्ती
D) भोरोत्तोलन

View Answer

Related Questions - 4


किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?


A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 5


कौन-से नृत्य ‘श्रृंगार तथा वीर रस प्रधान’ होते हैं?


A) डफ नृत्य
B) घोड़ी नृत्य
C) खोड़िया नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer