Question :
A) सात
B) पाँच
C) आठ
D) दो
Answer : C
हिसार के गूजरीमहल में एक स्तम्भ पर कितने अभिलेख हैं?
A) सात
B) पाँच
C) आठ
D) दो
Answer : C
Description :
हिसार के गूजरीमहल में एक स्तम्भ पर आठ अभिलेख हैं। यह महल आज भी सुल्तान फिरोज शाह तुगलक एवं गूजरी की अमर प्रेमकथा की गवाही दे रहा है। यह महल 1354 ई. में फिरोजशाह तुगलक ने अपनी प्रेमिका गूजरी के प्रेम में बनवाया था। गुजरी महल को काले पत्थरों से बनाया गया था।
Related Questions - 1
नवम्बर, 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने 20 किमी. चाल में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था?
A) हरिप्रसाद
B) गिरवर सिंह
C) चॉदराम
D) मनोहर सिंह
Related Questions - 2
सुमेलित करें
|
सूची-। (जिला) |
सूची-।। (साक्षरता का प्रतिशत) |
| A. अम्बाला | (i) 81.74% |
| B. पानीपत | (ii) 80.29% |
| C. रोहतक | (iii) 75.94% |
| D. फरीदबाद | (iv) 81.74% |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 3
पंडित जयाराम शास्त्री द्वारा रचित संस्कृत साहित्य का नाम बताइए?
A) जवाहर बसंत साम्राज्य
B) छंद शास्त्रम,
C) व्यवहार भानु
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?
A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।
Related Questions - 5
वर्ष 2018-19 के बजट में सड़क एवं परिवहन क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई?
A) 3171.82 करोड़
B) 3084.89 करोड़
C) 3169.70 करोड़
D) 3272.18 करोड़