Question :

बिहार राज्य में जननी एवं बाल सुरक्षा योजना का शुभारंभ कब से किया गया है?


A) 1 जुलाई 2006
B) 1 जुलाई 2007
C) 1 जुलाई 2008
D) 2 अक्टूबर 2006

Answer : B

Description :


बिहार में जननी एवं बाल सुरक्षा योजना का शुभारंभ 1 जुलाई 2007, से किया गया। इसका उद्देश्य संस्थागत प्रसवों को बढ़ावा देना है।


Related Questions - 1


महावंश के अनुसार, बिम्बिसार किस आयु में सिंहासन पर बैठा था?


A) 15 वर्ष
B) 18 वर्ष
C) 20 वर्ष
D) 21 वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के किस जिले की सिंचाई क्षमता न्यूनतम है?


A) किशनगंज
B) जमुई
C) मुंगेर
D) लक्खीसराय

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या कितनी है?


A) 9,38,04,637
B) 9,28,04,637
C) 10,40,99,452
D) 10,28,04,637

View Answer

Related Questions - 4


मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-

 

शासक उपाधि
 (A) हर्षगुप्त  1. परमभट्टारक महाराजाधिराज
 (B) कुमारगुप्त  2. वीर योद्धा
 (C) जीवितगुप्त  3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि
 (D) आदित्य सेन  4. महाराजाधिराज

 

कूट: A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में सबसे प्रमुख कृषि आधारित उद्योग क्या है?


A) चीनी उद्योग
B) कागज उद्योग
C) मखाना उद्योग
D) उर्वरक उद्योग

View Answer