Question :

बिहार राज्य में जननी एवं बाल सुरक्षा योजना का शुभारंभ कब से किया गया है?


A) 1 जुलाई 2006
B) 1 जुलाई 2007
C) 1 जुलाई 2008
D) 2 अक्टूबर 2006

Answer : B

Description :


बिहार में जननी एवं बाल सुरक्षा योजना का शुभारंभ 1 जुलाई 2007, से किया गया। इसका उद्देश्य संस्थागत प्रसवों को बढ़ावा देना है।


Related Questions - 1


मौखरी शासक ने किसे परास्त कर मगध के अधिकांश भाग को जीत लिया?


A) शंकरगुप्त
B) दामोदरगुप्त
C) माधवगुप्त
D) महासेनगुप्त

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सारण में किसने पुलिस थाने को जला दिया था ?


A) कुलानंद वैदिक
B) श्याम बिहारी लाल
C) जगलाल चौधरी
D) जय प्रकाश सिंह

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के सबसे कम पुरुष साक्षरता दर वाला जिला (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) अररिया – किशनगंज – शिवहर - मधेपुरा
B) कटिहार – पूर्णिया – सीतामढ़ी - शिवहर
C) किशनगंज – मधेपुरा – शिवहर - अररिया
D) अररिया – सहरसा – किशनगंज - मधेपुरा

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत कि तुलना में बिहार का जनसंख्या घनत्व है-


A) भारत की तुलना में लगभग 2.9 गुणा अधिक
B) भारत की तुलना में लगभग 2.10 गुणा अधिक
C) भारत के लगभग बराबर
D) भारत से थोड़ा कम

View Answer

Related Questions - 5


चंद्रगुप्त मौर्य का राजप्रसाद कहाँ स्थित था?


A) कुम्हरार (पटना) में
B) राजगृह में
C) वैशाली में
D) मनेर में

View Answer