आगरा शहर की स्थापना की थी :
A) बहलोल लोदी ने
B) फिरोज तुगलक ने
C) खिज्र खान ने
D) सिकन्दर लोदी ने
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?
i) जैतपुर (उत्तर प्रदेश)
ii) उदयपुर (मध्य प्रदेश)
iii) सतारा (महाराष्ट्र)
iv) बघात (पंजाब)
कूट
A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii
Related Questions - 2
कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः
(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।
(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।
(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।
(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।
A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv
Related Questions - 3
सिंधु घाटी के सारे शहरों के घरों में, एक को छोड़कर, सारे घरों में साइड प्रवेश द्वार था। निम्न शहरों में से वह शहर छाँटिए जिसमें घरों का प्रवेश द्वार मुख्य सड़क पर था ?
A) चान्हूदरों
B) मोहनजोदड़ो
C) लोथल
D) कालीबंगा
Related Questions - 4
इनमें से थियोसिफिकल के कौन-से मुख्य तत्व हैं -
i) मानव के सार्वभौमिक भाईचारे की स्थापना
ii) संसार में ईसाई धर्म फैलाना
iii) भारतीय प्राचीन धर्म एवं दर्शन की पढ़ाई का ऊपर उठाना।
iv) ‘ऑकल्टिस्म’(Occultism) माने जाने वाले जीवन और कार्यों की गुप्त सामर्थ्य के अंदर क्रमबद्घ खोज
कूट में से उत्तर चुनिए :
A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) i, iii और iv
Related Questions - 5
इनमें से कौन-सा सुल्तान चौगान खेलते समय मारा गया ?
A) इल्तुतमिश
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) कुतुबुउद्दीन ऐबक