Question :

राज्य के राज्यपाल को उसकी पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?


A) मुख्यमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
D) प्रधानमंत्री

Answer : C

Description :


अनुच्छेद 159 के अनुसार उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राज्यपाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाता है। अनुच्छेद 156 के अनुसार राज्यपाल का कार्यकाल उसके पद ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष का होता है लेकिन कार्यकाल समाप्ति के बाद भी वह अपने पद पर बना रह सकता है। अनुच्छेद 156 (1) में यह भी प्रावधान है कि राज्यपाल राष्ट्रपति के इच्छा के अनुसार अपने पद पर बना रहेगा।


Related Questions - 1


'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः


A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।

 

रचना रचनाकार
 A. रियाज-उस्सलातीन  1. गुलाम हुसैन सलीम
 B. तारीखे शेरशाही  2. अब्बास सर्वानी
 C. वाकियाते मुश्ताकी  3. रिज्कुलाह
 D. अफसनाएँ जहाँ  4. शेख कबीर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सचिवालय गोलीकाण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में कौन शामिल नहीं था?


A) उमाकान्त सिन्हा
B) रामानन्द सिन्हा
C) गजेन्द्र सिंह
D) देवीपद चौधरी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?


A) बोधगया
B) राजगीर
C) वैशाली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


नवम्बर 1935 में हाजीपुर में आयोजित तृतीय किसान सम्मेलन किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुई थी?


A) स्वामी सहजानंद
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) पुरुषोत्तम दास टंडन
D) श्री कृष्ण सिंह

View Answer