Question :

राज्य के राज्यपाल के सम्बन्ध में कौन-सी कथन असत्य है?


A) राज्यपाल सामान्यतः पाँच वर्ष के लिए नियुक्त किया जाता है।
B) राज्यपाल को महाभियोग की विधि से भी हटाया जा सकता है।
C) राज्यपाल राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है।
D) राज्यपाल विधानसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के एक सदस्य का मनोनयन करता है।

Answer : B

Description :


राज्यपाल को महाभियोग की विधि से हटाया जा सकता है। यह कथन गलत है प्रश्नानुसार सही है। राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है। तथा राष्ट्रपति द्वारा पदच्यूत भी किया जाता है लेकिन केन्द्रीय मंत्रिमण्डल से सलाह लेने के पश्चात् ही ऐसा कर सकते है।


Related Questions - 1


जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर-


A) ज्यादा घटी है
B) ज्यादा बढ़ी है
C) पूर्ववत है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था?


A) मलिक इब्राहीम
B) इल्तुमिश
C) बख्तियार खलजी
D) अली मर्दान खलजी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में बौद्ध विहार का प्राचीनतम केन्द्र कहाँ था ?


A) नालंदा
B) विक्रमशिला
C) ओदंतपुरी
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 5


इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार कौन था, जिसने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था?


A) हसन खाँ सूरी
B) बहार खाँ लोहानी
C) अब्बास खान सरवानी
D) दरिया खाँ नूहानी

View Answer