Question :

बिहार में अंतिम बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन की अवधि 7 मार्च 2005 से 24 नवम्बर 2005 तक थी। इस राष्ट्रपति शासन के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?  


A) यह बिहार में अब तक लागू रहे राष्ट्रपति शासनों में सबसे अधिक अवधि की राष्ट्रपति शासन थी।
B) बिहार में यह आठवीं बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन थी।
C) यह राष्ट्रपति शासन 13वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव के उपरांत लगाया गया।
D) इस राष्ट्रपति शासन की पूरी अवधि तक बूटा सिंह राज्यपाल नहीं रहे थे।

Answer : D

Description :


7 मार्च 2005 से 24 नवम्बर, 2005 तक बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था। उस समय बूटा सिंह राज्यपाल के रुप में थे और इनका कार्यकाल 5 नवम्बर 2004 से जनवरी 2006 तक था।


Related Questions - 1


भारत के पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर सड़क परियोजना का अंग बिहार का कौन-सा राष्ट्रीय उच्च पथ है?


A) NH-28
B) NH-57
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार एक अलग प्रान्त कब बना?


A) 1911 ईᵒ में
B) 1912 ईᵒ में
C) 1914 ईᵒ में
D) 1917 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है-


A) नहर
B) तालाब
C) नलकूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बराबर पर्वत-श्रृंख्ला स्थिर गोरथगिरि किसके द्वारा विजित की गई?


A) राजराज चोल
B) खारवेल
C) मिनांडर
D) पुष्यमित्र शुंग

View Answer

Related Questions - 5


हसन इमाम की पुत्री का नाम क्या था ?


A) शमी
B) नजमा
C) हिना
D) सबीना

View Answer