Question :
A) यह बिहार में अब तक लागू रहे राष्ट्रपति शासनों में सबसे अधिक अवधि की राष्ट्रपति शासन थी।
B) बिहार में यह आठवीं बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन थी।
C) यह राष्ट्रपति शासन 13वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव के उपरांत लगाया गया।
D) इस राष्ट्रपति शासन की पूरी अवधि तक बूटा सिंह राज्यपाल नहीं रहे थे।
Answer : D
बिहार में अंतिम बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन की अवधि 7 मार्च 2005 से 24 नवम्बर 2005 तक थी। इस राष्ट्रपति शासन के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?
A) यह बिहार में अब तक लागू रहे राष्ट्रपति शासनों में सबसे अधिक अवधि की राष्ट्रपति शासन थी।
B) बिहार में यह आठवीं बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन थी।
C) यह राष्ट्रपति शासन 13वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव के उपरांत लगाया गया।
D) इस राष्ट्रपति शासन की पूरी अवधि तक बूटा सिंह राज्यपाल नहीं रहे थे।
Answer : D
Description :
7 मार्च 2005 से 24 नवम्बर, 2005 तक बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था। उस समय बूटा सिंह राज्यपाल के रुप में थे और इनका कार्यकाल 5 नवम्बर 2004 से जनवरी 2006 तक था।
Related Questions - 1
बिहार में सबसे पूर्व में गंगा में मिलने वाली नदी है-
A) कोसी
B) महानंदा
C) चंदन
D) बूढ़ी गंडक
Related Questions - 2
निम्नलिखित में किस राजा ने पाटलिपुत्र को बसाया था ?
A) शिशुनाग
B) बिम्बिसार
C) अजातशत्रु
D) उदयिन
Related Questions - 3
देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त कृपया तीसरे शासक का नाम क्या था?
A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) माधवगुप्त द्वितीय
Related Questions - 4
कोसी गंगा में कहाँ मिलती है?
A) सहरसा के निकट
B) कटिहार के निकट
C) पूर्णिया के निकट
D) खगड़िया के निकट
Related Questions - 5
बिहार के किस क्रांतिकारी नेता ने 14 अप्रैल 1929 को प्रथम नौजवान दिवस मनाने का ऐलान किया था ?
A) फणीन्द्र नाथ घोष
B) मणीन्द्र नारायण
C) प्रो. ज्ञान साहा
D) हेमेंद्र नाथ घोष