Question :

बिहार में अंतिम बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन की अवधि 7 मार्च 2005 से 24 नवम्बर 2005 तक थी। इस राष्ट्रपति शासन के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?  


A) यह बिहार में अब तक लागू रहे राष्ट्रपति शासनों में सबसे अधिक अवधि की राष्ट्रपति शासन थी।
B) बिहार में यह आठवीं बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन थी।
C) यह राष्ट्रपति शासन 13वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव के उपरांत लगाया गया।
D) इस राष्ट्रपति शासन की पूरी अवधि तक बूटा सिंह राज्यपाल नहीं रहे थे।

Answer : D

Description :


7 मार्च 2005 से 24 नवम्बर, 2005 तक बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था। उस समय बूटा सिंह राज्यपाल के रुप में थे और इनका कार्यकाल 5 नवम्बर 2004 से जनवरी 2006 तक था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था ?


A) मानसिंह
B) शाईस्ता खाँ
C) सईद खान
D) शुज्जान खान

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का तीन बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव किसे प्राप्त है?


A) श्रीकृष्ण सिंह
B) कर्पूरी ठाकुर
C) महामाया प्रसाद
D) भोला पासवान शास्त्री एवं जगन्नाथ मिश्रा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 2 अप्रैल, 1946 को किसके नेतृत्व में कांग्रेस ने अपना मंत्रिमंडल बनाया था?


A) अनुग्रह नारायण सिंह
B) श्री कृष्ण सिंह
C) रामगोविन्द सिंह
D) कृष्ण बल्लभ सहाय

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-

 

दल चुनाव चिन्ह
 (a) जनता दल यूनाइटेड  1. बंगला
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. कमल फूल
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. तीर
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. लालटेन

 

कूटः A B C D


A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?


A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल

View Answer