Question :

बिहार में अंतिम बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन की अवधि 7 मार्च 2005 से 24 नवम्बर 2005 तक थी। इस राष्ट्रपति शासन के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?  


A) यह बिहार में अब तक लागू रहे राष्ट्रपति शासनों में सबसे अधिक अवधि की राष्ट्रपति शासन थी।
B) बिहार में यह आठवीं बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन थी।
C) यह राष्ट्रपति शासन 13वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव के उपरांत लगाया गया।
D) इस राष्ट्रपति शासन की पूरी अवधि तक बूटा सिंह राज्यपाल नहीं रहे थे।

Answer : D

Description :


7 मार्च 2005 से 24 नवम्बर, 2005 तक बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था। उस समय बूटा सिंह राज्यपाल के रुप में थे और इनका कार्यकाल 5 नवम्बर 2004 से जनवरी 2006 तक था।


Related Questions - 1


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?


A) आठवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) तेरहवें वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


बिहार आने वाला पहला अंग्रेज यात्री कौन था?


A) रॉल्फ फिच
B) विशप हीबर
C) पीटर मुंडी
D) जॉन मार्शल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के किस नदी बांध के लिए पहली बार श्रमदान का प्रयोग हुआ तथा भारत सेवक समाज का गठन किया गया?


A) सोन बांध
B) कोसी बांध
C) गंडक बांध
D) बागमती बांध

View Answer

Related Questions - 4


बिहार से प्राप्त मौर्य अभिलेखों की लिपि है-


A) खरोष्ठी
B) अरमाइक
C) ब्राह्मी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में ‘सम्पूर्ण क्रान्ति' के जनक कौन थे?


A) जगजीवन राम
B) ललित नारायण मिश्र
C) जयप्रकाश नारायण
D) श्री कृष्ण सिंह

View Answer