Question :

बिहार में जिला स्तर पर जिला परिषद् का गठन किया गया है। जिला परिषद् के एक सदस्य का चुनाव कितने की आबादी पर होगा?


A) 50,000
B) 30,000
C) 70,000
D) 25,000

Answer : A

Description :


बिहार पंचायती राज अधिनियम के अन्तर्गत जिला स्तर पर जिला परिषद् के गठन का प्रावधान किया गया है और इसके सदस्य का चयन प्रत्यक्ष मतदान द्वारा किया जाता तथा एक सदस्य का चुनाव प्रत्येक 50,000 की आबादी पर किया जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन मध्यकाल में बिहार आने वाले यात्रियों में प्रथम था ?


A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) जॉन मार्शल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-

 

दल चुनाव चिन्ह
 (a) जनता दल यूनाइटेड  1. बंगला
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. कमल फूल
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. तीर
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. लालटेन

 

कूटः A B C D


A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 3


जून 1919 में मधुबनी जिला के किसानों को दरभंगा राज के विरुद्ध आंदोलन को किसने संगठित किया था?


A) स्वामी अच्यूतानंद
B) स्वामी विद्यानंद
C) स्वामी रमानन्द
D) स्वामी सहजानंद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के संदर्भ में 1995 की औद्योगिक नीति में औद्योगिक इकाइयों की जमीन की बन्दोबस्ती (पट्टा) कितने वर्ष के लिए हुआ था?


A) 30
B) 90
C) 99
D) 33

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के अनुशंसा पर बिहार में किसकों भंग किया गया था?


A) बिहार इंटरमीडिएड कॉसिल
B) विश्वविद्यालय सेवा आयोग
C) कॉलेज सेवा आयोग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer