Question :

तिब्बती इतिहासकार धर्मस्वामी तिरहुत कब आया था ?


A) 1142 ई. में
B) 1234 ई. में
C) 1321 ई. में
D) 1134 ई. में

Answer : B

Description :


तिब्बती इतिहासकार धर्मस्वामी 1234 ई. में तिरहुत आया था। वह यहाँ नालंदा महाविहार में शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से आया था। उसके वर्णन से एक महत्वपूर्ण जानकारी यह मिलती है कि 1197-98 ई. के बीच ही इस महाविहार का विनाश बख्तियार खिलजी के हाथों हुआ था।


Related Questions - 1


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है?


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक (secondary) पूँजी बाजार है, जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है
C) यह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के फारवर्ड ब्लॉक के नेता कौन थे?


A) कृष्णा सहाय
B) डॉ० सैययद महमूद
C) शीलभद्र याजी
D) महेश नारायण

View Answer

Related Questions - 3


हर्यक वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) उदयिन
B) नागदशक
C) अनिरुद्ध
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 4


बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के लोगों की जीविका का मुख्य आधार कौन सा है?


A) खनिज पदार्थ
B) कृषि
C) कुटीर उद्योग
D) बड़े उद्योग

View Answer