Question :

बिहार राज्य के विभाजन के फलस्वरुप कितनी प्रतिशत बिजली झारखंड राज्य में चली गई है?


A) 65.4%
B) 70.4%
C) 75.8%
D) 80%

Answer : B

Description :


बिहार राज्य के विभाजन के बाद 70.4% बिजली झारखंड राज्य में चली गई है।


Related Questions - 1


बिहार में पंजीकृत लघु उद्योग किस जिले में अधिकतम हैं?


A) मुंगेर
B) सीतामढ़ी
C) नालंदा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?


A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की

View Answer

Related Questions - 3


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) बोधगया
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में चीनी उद्योग प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत निजी क्षेत्र में स्थापित क्षमता को मंजूरी दी गई है-


A) 4500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
B) 2500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
C) 3000 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
D) 3500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता

View Answer

Related Questions - 5


राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए थे?


A) बौद्ध धर्म दो भागों यानी स्थाविर (या स्थविर या थेरवाद) और महासंधिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बंटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं।

View Answer