Question :
A) जूट का उत्पादन मुख्यतः किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया जिले में होती है।
B) बिहार के लगभग सारे जूट मिल बंद हैं।
C) ग्यारहवीं योजना अवधि के दौरान जूट उत्पादन के विकास के लिए 100 लाख परिव्यय की योजना है।
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
बिहार प्रदेश में जूट उद्योग से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) जूट का उत्पादन मुख्यतः किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया जिले में होती है।
B) बिहार के लगभग सारे जूट मिल बंद हैं।
C) ग्यारहवीं योजना अवधि के दौरान जूट उत्पादन के विकास के लिए 100 लाख परिव्यय की योजना है।
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
जूट उद्योग के लिए मिशन किशनगंज आरंभ किया गया है।
Related Questions - 1
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जगलाल चौधरी ने कहाँ के लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे थाने को जला दें और दरोगा को बोरे में डालकर नदी में फेंक दें?
A) सारण जिला
B) पटना जिला
C) दरभंगा जिला
D) नालंदा जिला
Related Questions - 2
सारण जिले में हरिहर क्षेत्र का मेला या सोनपुर का मेला किस नदी के किनारे आयोजित किया जाता है?
A) सोन-गंगा के संगम पर
B) पुनपुन नदी के पास
C) गंगा-गंडक के संगम पर
D) सोन-घाघरा के संगम पर
Related Questions - 3
बिहार के किस जिले में लाल बालुकायुक्त मिट्टी मुख्य रुप से मिलती है?
A) कैमूर और रोहतास
B) कैमूर और भोजपुर
C) पटना और नालंदा
D) चम्पारण और वैशाली
Related Questions - 4
बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?
A) 1912 में
B) 1927 में
C) 1936 में
D) 1937 में
Related Questions - 5
केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित प्राथमिक शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए शुरु की गई “मध्याह्न भोजन योजना” का उद्देश्य है-
A) बच्चो में पोषण
B) शैक्षिक प्रगति
C) सामाजिक समता तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
D) ये सभी