Question :

शम्भाजी एक मुगल महानुभाव द्वारा पकड़े गए और औरंगजेब के आदेशानुसार 1689 में फांसी पर लटकाए गए। वह मुगल महानुभाव कौन थे और शम्भाजी कहाँ पकड़े गए ?


A) शाइस्ता खाँ - पुरंदर
B) दिलेर खाँ - रायगढ़
C) राजा जयसिंह - जिन्जी
D) मुक्करब खाँ - संगमेश्वर

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


औरंगजेब ने दक्षिण में, जिन दो राज्यों को विजय किया था, वह थे :


A) अहमदनगर एवं बीजापुर
B) बीदर एवं बीजापुर
C) बीजापुर एवं गोलकुण्डा
D) गोलकुण्डा एवं अहमदनगर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यकालीन मन्दिरों में सबसे लंबा कौन-सा मन्दिर हैः


A) ऐलोरा का कैलाश मन्दिर
B) कोणार्क का सूर्य मंदिर
C) उदयपुर का नीलकांतेश्वर मंदिर
D) तंजौर का बृहदेश्वर मंदिर

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन दिल्ली सल्तनतों के आठ सुल्तानों के शासनकाल का साक्षी रहा है ?


A) जियाउद्दीन बरनी
B) शम्स ए-सिराज अफीक
C) मिन्हाज-उस-सिराज
D) अमीर खुसरो

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन निर्गुण संप्रदाय के संत थेः

   

(i)  दादू दयाल

(ii)  नानक

(iii)   रविदास

(iv)  कबीर

(v)  सुंदरदास

(vi)   धरनीदास

 

उत्तर चुनिएः


A) i, ii, iii, और iv
B) ii, iii, iv, और v
C) i, ii, iv , v और vi
D) सभी

View Answer