Question :

गुरिल्ला युद्धविद्या मराठा महारथी थे। यह लड़ाकू विद्या दक्कन में उनके उत्थान और संकट में एक मजदबूत शक्ति बनने की वजह थी। ये विद्या उन्होंने किससे सीखी ?


A) बहमनी सल्तनत के महमूद गवाँ से
B) अहमदनगर के मलिक अम्बर से
C) मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह से
D) अहमदनगर की चांदबीबी से

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन-से कथन वीर सालिंगम पंथुलू के बारे में सत्य हैं ?

      

i)   ये 19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में दक्षिण भारत में बहुत प्रमुख सामाजिक सुधारक रहे।

 ii)  उन्होंने आंध्र प्रदेश में राजामुंदरी सामाजिक सुधारपरिषद् की स्थापना की।

iii) इनका मुख्य उद्देश्य औरतों की शिक्षा था।

iv) इनका मुख्य उद्देश्य विधवा पुनर्विवाह था।

 

कूट में से उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) सभी

View Answer

Related Questions - 2


मद्रास का राज्यपाल कौन था जिसने टीपू सुल्तान के साथ मंगलौर की संधि समाप्त की ?


A) लॉर्ड हैरिस
B) लॉर्ड हैमिल्टन
C) लॉर्ड मेकार्टने
D) लॉर्ड स्टीफेन्सन

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन आठ दिल्ली सल्तनतों के शासनकाल का साक्षी रहा है  ?

 

i   अलाउद्दीन खिलजी

ii  नसीरूद्दीन खुसरो

iii  अमीर खुसरों

iv गियासुद्दीन तुगलक

 

कूटः


A) i, iii और iv
B) ii और iv
C) केवल iii
D) i, ii v और vi

View Answer

Related Questions - 4


अंग्रेजों ने कब अंग्रेजी को निर्देश देने का माध्यम बनाया ?


A) 1813
B) 1833
C) 1835
D) 1844

View Answer

Related Questions - 5


मजदूरी वेतन कानून और न्यूनतम मजदूरी कानून क्रमशः कब पास हूए ?


A) 1920 और 1926
B) 1926 और 1936
C) 1936 से 1948
D) 1925 से 1935

View Answer