Question :

गुरिल्ला युद्धविद्या मराठा महारथी थे। यह लड़ाकू विद्या दक्कन में उनके उत्थान और संकट में एक मजदबूत शक्ति बनने की वजह थी। ये विद्या उन्होंने किससे सीखी ?


A) बहमनी सल्तनत के महमूद गवाँ से
B) अहमदनगर के मलिक अम्बर से
C) मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह से
D) अहमदनगर की चांदबीबी से

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किसकी वायसरायशिप में तीन प्रमुख शहरों कलकत्ता, मद्रास और बंबई में हाईकोर्ट स्थापित हुआ ?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) जॉन लॉरेंस
C) डलहौजी
D) कैनिंग

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से क्या परमार राजा भोज के बारे में सही नहीं है ?


A) वह परमार वंश का सबसे महान राजा था।
B) उसने धार में भोजशाला महाविद्यालय स्थापित किया था।
C) उन्होने दवा, ज्योतिष, धर्म, व्याकरण, भवन-निर्माण इत्यादि पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी थी
D) उनके राज्य में अरब व्यापारी सुलेमान आया था।

View Answer

Related Questions - 3


ताक्कोलम की प्रसिद्ध लड़ाई में कौन-सा चोल राजा राष्ट्रकूट राजा कृष्ण III हारा से था ?


A) आदित्य
B) कुलोतुंग I
C) राजाधिराज
D) परांतक I

View Answer

Related Questions - 4


1857 की क्रांति में एक बड़ी मात्रा में अंग्रेज आदमी एवं औरतों को सुरक्षित व्यवहार का वादा करके मौत के घाट उतार दिया ?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) दिल्ली
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


भारत में साइमन आयोग के बहिष्कार का मुख्य कारण था :   


A) समय से पूर्व नियुक्ति
B) सभी सदस्य अंग्रेज थे
C) सभापति ब्रिटिश लिबरल पार्टी का सदस्य था
D) गाँधीजी का असहयोग आन्दोलन

View Answer