Question :

सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

Answer : D

Description :


3 1 4 2


Related Questions - 1


अपने जनवरी 1927 के बिहार दौरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी ?


A) 40,685 रुपए
B) 50,685 रुपए
C) 49,685 रुपए
D) 60,685 रुपए

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश के किस भाग में सबसे पहले और सबसे अधिक वर्षा होती है?


A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) दक्षिण-पूर्वी भाग
C) उत्तर-पूर्वी भाग
D) दक्षिम-पश्चिमी भाग

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के वनस्पति प्रदेश में कौन सम्मिलित नहीं है?


A) अर्द्धपर्णपाती वन
B) सदाबहार वन
C) शुष्क पर्णपाती वन
D) तराई वन

View Answer

Related Questions - 4


श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?


A) मगध तथा विदेह
B) अंग तथा लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) एवं (2)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?


A) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
B) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर

View Answer