Question :

बिहार में 14वीं विधानसभा चुनाव के उपरांत सरकार गठन के पूर्व राष्ट्रपति शासन की अवधि कितनी थी?


A) 8 माह 27 दिन
B) 9 माह 17 दिन
C) 9 माह 21 दिन
D) 8 माह 17 दिन

Answer : D

Description :


बिहार में 14वीं विधान सभा चुनाव के उपरांत सरकार गठन के पूर्व राष्ट्रपति शासन की अवधि 8 माह 17 दिन थी और यह शासन 7 मार्च, 2005 से 24 नवम्बर, 2005 तक चला था उस समय राज्यपाल श्री बूटा सिंह थे।


Related Questions - 1


प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?


A) पाटलिपुत्र में
B) बल्लभी में
C) वैशाली में
D) राजगृह में

View Answer

Related Questions - 2


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


वाल्मीकि बांध संरक्षण क्षेत्र बिहार राज्य के किस जिले में स्थित हैं?  


A) मुंगेर
B) पूर्वी चम्पारण
C) पश्चमी चम्पारण
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 4


किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?


A) बोधगया
B) राजगीर
C) वैशाली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


राजगीर के ब्रह्मकुण्ड के जल का औसत तापमान कितना है?


A) 57ᵒC
B) 48ᵒC
C) 87ᵒC
D) 54ᵒC

View Answer