Question :

बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा बनाने वाली गंडक नदी की लंबाई है-


A) 120 किमीᵒ
B) 180 किमीᵒ
C) 150 किमीᵒ
D) 130 किमीᵒ

Answer : A

Description :


गंडक नदी की मुख्य शाखा धौलागिरि और अन्नपूर्णा श्रेणियों को पार करते समय गॉर्ज बनाती है और भारत में भैंसालोटन के समीप प्रवेश करती है। यहाँ यह बिहार की उत्तरी-पश्चिमी सीमा (उत्तर प्रदेश की सीमा) पर लगभग 120 किमी. बहकर उत्तरी बिहार के मैदान में प्रवेश करती है। यह सारण और तिरहुत प्रमंडल की सीमा बनाकर दक्षिण पूर्व की ओर बहती है तथा पटना के उत्तर सोनपुर और हाजीपुर के बीच गंगा में मिलती है। इसकी लम्बाई 307 किमी. है। भारत में इसे ‘नारायणी’ भी कहा जाता है। नेपाल में इस नदी क ‘सप्तगंडकी’ के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश का सर्वाधिक सिंचित जिले का सही समुह क्रम (घटते क्रम में) है-


A) मुंगेर-पटना-रोतास-नालंदा
B) शेखपुरा-रोतास-नालंदा-भोजपुर
C) रोहता-भोजपुर-शेखपुरा-नालंदा
D) भोजपुर-नालंदा-गया-रोहतास

View Answer

Related Questions - 2


नवम्बर 1935 में हाजीपुर में आयोजित तृतीय किसान सम्मेलन किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुई थी?


A) स्वामी सहजानंद
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) पुरुषोत्तम दास टंडन
D) श्री कृष्ण सिंह

View Answer

Related Questions - 3


'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?


A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के किस जगह पर CRPF का प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है?


A) रजौली
B) मोकामा
C) राजगीर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में से कौन-सी नदी सर्वाधिक विषर्पाकार मार्ग बनाती है?


A) गंडक
B) सोन
C) बूढ़ी गंडक
D) कोसी

View Answer