बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा बनाने वाली गंडक नदी की लंबाई है-
A) 120 किमीᵒ
B) 180 किमीᵒ
C) 150 किमीᵒ
D) 130 किमीᵒ
Answer : A
Description :
गंडक नदी की मुख्य शाखा धौलागिरि और अन्नपूर्णा श्रेणियों को पार करते समय गॉर्ज बनाती है और भारत में भैंसालोटन के समीप प्रवेश करती है। यहाँ यह बिहार की उत्तरी-पश्चिमी सीमा (उत्तर प्रदेश की सीमा) पर लगभग 120 किमी. बहकर उत्तरी बिहार के मैदान में प्रवेश करती है। यह सारण और तिरहुत प्रमंडल की सीमा बनाकर दक्षिण पूर्व की ओर बहती है तथा पटना के उत्तर सोनपुर और हाजीपुर के बीच गंगा में मिलती है। इसकी लम्बाई 307 किमी. है। भारत में इसे ‘नारायणी’ भी कहा जाता है। नेपाल में इस नदी क ‘सप्तगंडकी’ के नाम से जाना जाता है।
Related Questions - 1
उत्तरी बिहार के गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?
A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बलथर मिट्टी
C) बलसुंदरी मिट्टी
D) दलदली मिट्टी
Related Questions - 2
बिहार में 'राजनैतिक पीड़ित दिवस' कब मनाया गया था ?
A) 15 अगस्त, 1928
B) 10 अगस्त, 1929
C) 10 अगस्त, 1930
D) 10 अगस्त, 1931
Related Questions - 3
बिहार की सर्वोच्च श्रृंग की ऊँचाई कितनी है?
A) 860 मीटर
B) 890 मीटर
C) 879.4 मीटर
D) 910 मीटर
Related Questions - 4
बिहार राज्य में एक हेक्टेयर से कम आकार वाली सीमांत जोतों का प्रतिशत है?
A) 80%
B) 81%
C) 83%
D) 86%
Related Questions - 5
मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
B) बिम्बिसार ने
C) अशोक ने
D) महापद्मनंद ने