बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा बनाने वाली गंडक नदी की लंबाई है-
A) 120 किमीᵒ
B) 180 किमीᵒ
C) 150 किमीᵒ
D) 130 किमीᵒ
Answer : A
Description :
गंडक नदी की मुख्य शाखा धौलागिरि और अन्नपूर्णा श्रेणियों को पार करते समय गॉर्ज बनाती है और भारत में भैंसालोटन के समीप प्रवेश करती है। यहाँ यह बिहार की उत्तरी-पश्चिमी सीमा (उत्तर प्रदेश की सीमा) पर लगभग 120 किमी. बहकर उत्तरी बिहार के मैदान में प्रवेश करती है। यह सारण और तिरहुत प्रमंडल की सीमा बनाकर दक्षिण पूर्व की ओर बहती है तथा पटना के उत्तर सोनपुर और हाजीपुर के बीच गंगा में मिलती है। इसकी लम्बाई 307 किमी. है। भारत में इसे ‘नारायणी’ भी कहा जाता है। नेपाल में इस नदी क ‘सप्तगंडकी’ के नाम से जाना जाता है।
Related Questions - 1
बिहार में 1857 का विद्रोह व्यापक रूप से सर्वप्रथम कहाँ हुआ था ?
A) पटना
B) छपरा
C) गया
D) मुजफ्फरपुर
Related Questions - 2
बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो है एक-
A) ज्वालामुखी पर्वत
B) भ्रंशोत्य पर्वत
C) नवीन मोड़दार पर्वत
D) अवशिष्ट पर्वत
Related Questions - 3
किस गवर्नर जनरल ने 1884 में शेष बचे वहाबी कैदियों की रिहाई करवाया था?
A) लार्ड लिट्टन
B) लार्ड डफरिन
C) लार्ड कार्नवालिस
D) लार्ड रिपन
Related Questions - 4
बिहार में राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान द्वारा गंगा नदी में पटना के किस जगह स्थायी स्टेशन की स्थापना की गई है?
A) दानापुर
B) महेन्द्रुघाट
C) गायघाट
D) दीदारगंज
Related Questions - 5
बिहार राज्य के वनस्पति में कौन शामिल नहीं हैं?
A) तराई वन
B) अर्द्ध पर्णपाती वन
C) सदाबहार वन
D) शुष्क पर्णपाती वन