Question :

बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा बनाने वाली गंडक नदी की लंबाई है-


A) 120 किमीᵒ
B) 180 किमीᵒ
C) 150 किमीᵒ
D) 130 किमीᵒ

Answer : A

Description :


गंडक नदी की मुख्य शाखा धौलागिरि और अन्नपूर्णा श्रेणियों को पार करते समय गॉर्ज बनाती है और भारत में भैंसालोटन के समीप प्रवेश करती है। यहाँ यह बिहार की उत्तरी-पश्चिमी सीमा (उत्तर प्रदेश की सीमा) पर लगभग 120 किमी. बहकर उत्तरी बिहार के मैदान में प्रवेश करती है। यह सारण और तिरहुत प्रमंडल की सीमा बनाकर दक्षिण पूर्व की ओर बहती है तथा पटना के उत्तर सोनपुर और हाजीपुर के बीच गंगा में मिलती है। इसकी लम्बाई 307 किमी. है। भारत में इसे ‘नारायणी’ भी कहा जाता है। नेपाल में इस नदी क ‘सप्तगंडकी’ के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी 1858 तक केन्द्र कहाँ था?


A) रामपुर
B) हमीरपुर
C) धीरपुर
D) जगदीशपुर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कितने भाग पर वनों का विस्तार हैं?


A) 7284 वर्ग किलोमीटर
B) 6845 वर्ग किलोमीटर
C) 6603.24 वर्ग किलोमीटर
D) 4811.23 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में धातु प्रस्तरयुगीन अवशेष कहाँ से मिले हैं?


A) चिरांद (छपरा से
B) चेचर (वैशाली) एवं सोनपुर से
C) मनेर से
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में औसत वर्षा कितनी है?


A) 180 सेमीᵒ
B) 127 सेमीᵒ
C) 350 सेमीᵒ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में किस राजा ने पाटलिपुत्र को बसाया था ?


A) शिशुनाग
B) बिम्बिसार
C) अजातशत्रु
D) उदयिन

View Answer