Question :

बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा बनाने वाली गंडक नदी की लंबाई है-


A) 120 किमीᵒ
B) 180 किमीᵒ
C) 150 किमीᵒ
D) 130 किमीᵒ

Answer : A

Description :


गंडक नदी की मुख्य शाखा धौलागिरि और अन्नपूर्णा श्रेणियों को पार करते समय गॉर्ज बनाती है और भारत में भैंसालोटन के समीप प्रवेश करती है। यहाँ यह बिहार की उत्तरी-पश्चिमी सीमा (उत्तर प्रदेश की सीमा) पर लगभग 120 किमी. बहकर उत्तरी बिहार के मैदान में प्रवेश करती है। यह सारण और तिरहुत प्रमंडल की सीमा बनाकर दक्षिण पूर्व की ओर बहती है तथा पटना के उत्तर सोनपुर और हाजीपुर के बीच गंगा में मिलती है। इसकी लम्बाई 307 किमी. है। भारत में इसे ‘नारायणी’ भी कहा जाता है। नेपाल में इस नदी क ‘सप्तगंडकी’ के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


रघुनाथ ब्रह्मचारी नामक क्रांतिकारी किस जिले से संबंधित थे ?


A) सारण
B) चम्पारण
C) बेगूसराय
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है?


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक (secondary) पूँजी बाजार है, जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है
C) यह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ऊर्दू को दूसरी राजभाषा का दर्जा कब दिया गया था?


A) 1984
B) 1985
C) 1989
D) 1992

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में भवानी मन्दिर क्रान्तिकारी संस्था की स्थापना किसने की थी ?


A) रामप्रसाद बिस्मिल
B) बजरंग सहाय
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) शचीन्द्रनाथ सान्याल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में बाल श्रमिकों के पुनर्वास हेतु यहाँ अंर्तराष्ट्रीय संस्था भी सहयोग दे रही हैं वह है


A) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संघ
B) विश्व बैंक
C) मुद्राकोष
D) उपर्युक्त सभी

View Answer