Question :

काँवर झील बिहार में कहाँ स्थित है?


A) बरौनी
B) बेगूसराय
C) मुंगेर
D) अररिया

Answer : B

Description :


काँवर झील बेगुसराय के मंझउल ग्राम में स्थित है। इस झील में नवम्बर से जनवरी माह के बीच विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षी आते है। इस झील में अनेक प्रकार की मछलियों एवं अन्य जल प्राणी का निवास होता है। यहां ‘वर्ड, बेन्डिंग स्टेशन’ की स्थापना की गई है ताकि जन्तु वैज्ञानिक अपना शोध कार्य कर सके।


Related Questions - 1


बिहार गैर-सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (नियंत्रण ग्रहण) अधिनियम कब पारित हुआ था?


A) 1976 ई. में
B) 1966 ई. में
C) 1956 ई. में
D) 1946 ई. में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के कितने जिलों को अलग कर झारखंड राज्य का निर्माण किया गया था?


A) 16
B) 17
C) 18
D) 19

View Answer

Related Questions - 3


श्री राजेन्द्र प्रसाद कहाँ के नगरपालिका (1923) निर्वाचित थे?


A) दिल्ली
B) पटना
C) छपरा
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिम्बिसार एवं अजातशत्रु किस वंश का था ?


A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नंद वंश
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कुण्डग्राम (वैशाली के समीप) में जैन तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म कब हुआ था?


A) 540 ई. पू.
B) 440 ई. पू.
C) 640 ई. पू.
D) 563 ई. पू.

View Answer