Question :

काँवर झील बिहार में कहाँ स्थित है?


A) बरौनी
B) बेगूसराय
C) मुंगेर
D) अररिया

Answer : B

Description :


काँवर झील बेगुसराय के मंझउल ग्राम में स्थित है। इस झील में नवम्बर से जनवरी माह के बीच विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षी आते है। इस झील में अनेक प्रकार की मछलियों एवं अन्य जल प्राणी का निवास होता है। यहां ‘वर्ड, बेन्डिंग स्टेशन’ की स्थापना की गई है ताकि जन्तु वैज्ञानिक अपना शोध कार्य कर सके।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश में मानसून कब आता है?


A) जुलाई के आरंभ में
B) जून के अंत में
C) जून के मध्य में
D) जुलाई के मध्य में

View Answer

Related Questions - 2


"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?


A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग

View Answer

Related Questions - 3


मुल्ला बहबहानी किस देश के यात्री थे?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

View Answer

Related Questions - 4


सचिन्द्र नाथ सान्याल ने कहाँ अनुशीलन मिति की शाखा स्थापित की थी?


A) मुजफ्फरपुर
B) पटना
C) गया
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में घाघरा नदी किसके निकट गंगा में मिलती है?


A) सारण
B) छपरा
C) पटना
D) भागलपुर

View Answer