Question :

काँवर झील बिहार में कहाँ स्थित है?


A) बरौनी
B) बेगूसराय
C) मुंगेर
D) अररिया

Answer : B

Description :


काँवर झील बेगुसराय के मंझउल ग्राम में स्थित है। इस झील में नवम्बर से जनवरी माह के बीच विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षी आते है। इस झील में अनेक प्रकार की मछलियों एवं अन्य जल प्राणी का निवास होता है। यहां ‘वर्ड, बेन्डिंग स्टेशन’ की स्थापना की गई है ताकि जन्तु वैज्ञानिक अपना शोध कार्य कर सके।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में शहरी आबादी कुल आबादी का प्रतिशत है-


A) 11.29%
B) 13.14%
C) 12.86%
D) 21.67%

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से पूरे देश में केवल दो प्रांत थे जिन्होंने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के पूर्व ही असहयोग का समर्थन किया था ?


A) गुजरात एवं बिहार
B) गुजरात एवं पंजाब
C) गुजरात एवं बंगाल
D) गुजरात एवं राजस्थान

View Answer

Related Questions - 3


श्री शांति कुमार बक्शी क्या थे?


A) समाजवादी नेता
B) क्रांतिकारी नेता
C) नरमपंथी नेता
D) 1857 के विद्रोह के नेता

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सहकारिता क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु एक समिति का गठन किया गया है जो है-


A) वैद्यनाथन
B) दूबे कमेटी
C) टुटेजा कमेटी
D) सच्चिदानंद कमेटी

View Answer

Related Questions - 5


बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु अशोक ने श्रीलंका किसे भेजा था ?


A) महेन्द्र
B) कौटिल्य
C) बाणभट्ट
D) सेल्यूकस

View Answer