Question :

काँवर झील बिहार में कहाँ स्थित है?


A) बरौनी
B) बेगूसराय
C) मुंगेर
D) अररिया

Answer : B

Description :


काँवर झील बेगुसराय के मंझउल ग्राम में स्थित है। इस झील में नवम्बर से जनवरी माह के बीच विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षी आते है। इस झील में अनेक प्रकार की मछलियों एवं अन्य जल प्राणी का निवास होता है। यहां ‘वर्ड, बेन्डिंग स्टेशन’ की स्थापना की गई है ताकि जन्तु वैज्ञानिक अपना शोध कार्य कर सके।


Related Questions - 1


बिहार क्षेत्र की चर्चा किस साहित्यिक रचना में मिलती है ?


A) वायु पुराण
B) शतपथ ब्राह्मण
C) ब्रह्मवेद
D) यजुर्वेद

View Answer

Related Questions - 2


तंबाकू के उत्पादन में बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) चौथा
C) छठा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कुँवर सिंह ने 26 मार्च, 1858 को किस जिला पर अधिकार स्थापित किया था?


A) रीवा
B) मिर्जापुर
C) आजमगढ़
D) झांसी

View Answer

Related Questions - 4


सचिन्द्र नाथ सान्याल ने कहाँ अनुशीलन मिति की शाखा स्थापित की थी?


A) मुजफ्फरपुर
B) पटना
C) गया
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर कौन-सा कथा दृश्य अंकित है?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) शिव तथा पार्वती के
C) रामायण के
D) महाभारत के

View Answer