Question :

काँवर झील बिहार में कहाँ स्थित है?


A) बरौनी
B) बेगूसराय
C) मुंगेर
D) अररिया

Answer : B

Description :


काँवर झील बेगुसराय के मंझउल ग्राम में स्थित है। इस झील में नवम्बर से जनवरी माह के बीच विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षी आते है। इस झील में अनेक प्रकार की मछलियों एवं अन्य जल प्राणी का निवास होता है। यहां ‘वर्ड, बेन्डिंग स्टेशन’ की स्थापना की गई है ताकि जन्तु वैज्ञानिक अपना शोध कार्य कर सके।


Related Questions - 1


बिहार मे उद्योगों को सर्वाधिक नुकसान किस वजह से हुआ है?


A) कार्यरत पूंजी का अभाव, कच्ची सामग्री की अनुपलब्धता
B) सड़कों की खस्ता स्थिति, बिजली की अनियमितता
C) अपर्याप्त संचार सुविधा, अनुसंधान की कमी, राजनैतिक इच्छा शक्ति की कमी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


'मैं जहाँ भी हूँ, जगदीशपुर वहीं है।" यह किसने कहा था?


A) अमर सिंह
B) झाँसी की रानी
C) कुँवर सिंह
D) जनरल लॉयड

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 38वाँ अधिवेशन 1922 में कहाँ हुआ था?


A) बांकीपुर (पटना)
B) भागलपुर
C) गया
D) चम्पारण

View Answer

Related Questions - 4


देश का वह कौन-सा राज्य है जो पहली बार महादलित विकास मिशन का गठन किया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 5


ई. पू. छठी शताब्दी में मगध में कौन राज्य स्थापित था?


A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश

View Answer