Question :

बिहार में भाबर (भांगर) मिट्टी के मैदान क्षेत्र है-


A) सीवान के पूर्वी भाग
B) पूर्णिया के पश्चिमी भाग
C) किशनगंज के समीप
D) चम्पारण के उत्तरी-पश्चिमी भाग

Answer : B

Description :


बिहार के तराई मिट्टी की पट्टी के दक्षिण भार में भांगर मिट्टी का विस्तृत क्षेत्र पाया जाता है। भांगर मिट्टी सर्वाधिक विस्तार पूर्णिया और सहरसा जिले में पाई जाती है। भांगर मिट्टी दक्षिणी बिहार के मैदानी भाग कैमूर, भागलपुर और मुंगेर जिले में भी पाई जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित नहीं थे?


A) सहदेव सिंह
B) उमानाथ शर्मा
C) ब्रजभूषण सहाय
D) फणीन्द्र नाथ घोष

View Answer

Related Questions - 2


बेगूसराय में चौकीदारी कर के विरुद्ध किस आंदोलन का एक हिस्सा था ?


A) असहयोग आंदोलन
B) सविनय अवज्ञा आंदोलन का
C) भारत छोड़ो आंदोलन का
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


शेर खाँ के पिता हसन खाँ कहाँ के जागीरदार थे?


A) वैशाली के
B) दरभंगा के
C) सासाराम के
D) बिहारशरीफ के

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण महिलाओं की जनसंख्या है-


A) 35,621,713
B) 36,721,713
C) 35,721,713
D) 44,267,586

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में ग्रीष्मकाल की अवधि क्या है?


A) फरवरी से जून तक
B) फरवरी से मध्य मई तक
C) मार्च से अगस्त तक
D) मार्च से मध्य जून तक

View Answer