बिहार में भाबर (भांगर) मिट्टी के मैदान क्षेत्र है-
A) सीवान के पूर्वी भाग
B) पूर्णिया के पश्चिमी भाग
C) किशनगंज के समीप
D) चम्पारण के उत्तरी-पश्चिमी भाग
Answer : B
Description :
बिहार के तराई मिट्टी की पट्टी के दक्षिण भार में भांगर मिट्टी का विस्तृत क्षेत्र पाया जाता है। भांगर मिट्टी सर्वाधिक विस्तार पूर्णिया और सहरसा जिले में पाई जाती है। भांगर मिट्टी दक्षिणी बिहार के मैदानी भाग कैमूर, भागलपुर और मुंगेर जिले में भी पाई जाती है।
Related Questions - 1
बिहार में राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान द्वारा गंगा नदी में पटना के किस जगह स्थायी स्टेशन की स्थापना की गई है?
A) दानापुर
B) महेन्द्रुघाट
C) गायघाट
D) दीदारगंज
Related Questions - 2
बिहार का पृथक् प्रान्त के रूप में गठन कब हुआ था ?
A) सन् 1909
B) सन् 1910
C) सन् 1912
D) सन् 1914
Related Questions - 3
असहयोग आंदोलन के समय निम्नलिखित में से कौन-से नेता पूर्णिया से संबंधित थे ?
A) पूण्यानंद झा
B) तेजेश्वर प्रसाद
C) गोवर्धन लाल
D) अजित सरकार
Related Questions - 4
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-
A) पाँचवाँ
B) चौथा
C) तीसरा
D) प्रथम
Related Questions - 5
बिहार में 1928 में हुए सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की, जिसमें बिहार में साइमन कमीशन का पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया गया था?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) मजहरुल हक
C) सर अली इमाम
D) सैयद हसन इमाम