Question :

बिहार में भाबर (भांगर) मिट्टी के मैदान क्षेत्र है-


A) सीवान के पूर्वी भाग
B) पूर्णिया के पश्चिमी भाग
C) किशनगंज के समीप
D) चम्पारण के उत्तरी-पश्चिमी भाग

Answer : B

Description :


बिहार के तराई मिट्टी की पट्टी के दक्षिण भार में भांगर मिट्टी का विस्तृत क्षेत्र पाया जाता है। भांगर मिट्टी सर्वाधिक विस्तार पूर्णिया और सहरसा जिले में पाई जाती है। भांगर मिट्टी दक्षिणी बिहार के मैदानी भाग कैमूर, भागलपुर और मुंगेर जिले में भी पाई जाती है।


Related Questions - 1


प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने किया था ?


A) महाकस्सप
B) साबकमीर
C) मोग्गलिपुत्त तिस्स
D) वसुमित्र

View Answer

Related Questions - 2


बख्तियार खिलजी की बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय कहाँ की थी?


A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
B) अजीमाबाद
C) गया
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का सर्वोच्च श्रृंग कौन-सा है?


A) सोमेश्वर श्रेणी
B) कैमूर पठार
C) खड़गपुर की पहाड़ी
D) गया की पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का शुद्ध बोया गया क्षेत्रफल है-


A) 60.03 लाख हेक्टेयर
B) 56.65 लाख हेक्टेयर
C) 54.55 लाख हेक्टेयर
D) 70.04 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?


A) रेवती नाग
B) यदुनाथ सरकार
C) सचीन्द्रनाथ सान्याल
D) मजरूल हक

View Answer