Question :

बिहार में भाबर (भांगर) मिट्टी के मैदान क्षेत्र है-


A) सीवान के पूर्वी भाग
B) पूर्णिया के पश्चिमी भाग
C) किशनगंज के समीप
D) चम्पारण के उत्तरी-पश्चिमी भाग

Answer : B

Description :


बिहार के तराई मिट्टी की पट्टी के दक्षिण भार में भांगर मिट्टी का विस्तृत क्षेत्र पाया जाता है। भांगर मिट्टी सर्वाधिक विस्तार पूर्णिया और सहरसा जिले में पाई जाती है। भांगर मिट्टी दक्षिणी बिहार के मैदानी भाग कैमूर, भागलपुर और मुंगेर जिले में भी पाई जाती है।


Related Questions - 1


बिहार में 1866-67 के नील खेतिहरों का विद्रोह कहाँ हुआ था ?


A) नरेंद्रपुर गाँव
B) गोविंदपुर गाँव
C) जीरादेई
D) लाल सरैया कोठी

View Answer

Related Questions - 2


12 दिसम्बर, 1929 को बिहार नौजवान सम्मेलन पडित प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में कहाँ हुई थी?


A) मुंगेर
B) गया
C) भागलपुर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


भीमबाँध अभ्यारण्य कहाँ स्थित है?


A) मुंगेर में
B) गया में
C) आरा में
D) वैशाली में

View Answer

Related Questions - 4


किस मौर्य शासक के दरबार में आजीवन भविष्यवक्ता पिंगलवत्स रहता था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) तीवर
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 5


नालंदा में स्थित बड़ागांव (नालंदा महाविहार) का पता किसने लगाया?


A) स्मिथ
B) कनिंघम
C) ह्रीलर
D) मैकेंजी

View Answer