बिहार में भाबर (भांगर) मिट्टी के मैदान क्षेत्र है-
A) सीवान के पूर्वी भाग
B) पूर्णिया के पश्चिमी भाग
C) किशनगंज के समीप
D) चम्पारण के उत्तरी-पश्चिमी भाग
Answer : B
Description :
बिहार के तराई मिट्टी की पट्टी के दक्षिण भार में भांगर मिट्टी का विस्तृत क्षेत्र पाया जाता है। भांगर मिट्टी सर्वाधिक विस्तार पूर्णिया और सहरसा जिले में पाई जाती है। भांगर मिट्टी दक्षिणी बिहार के मैदानी भाग कैमूर, भागलपुर और मुंगेर जिले में भी पाई जाती है।
Related Questions - 1
किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?
A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य
Related Questions - 2
भारत के महान् ज्योतिषाचार्य आर्यभट्ट का बिहार के किस नगर से गहरा संबंध रहा था ?
A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) ओदंतपुरी
D) नालंदा
Related Questions - 3
बिहार का वह जिला जो सतत् शिक्षा कार्यक्रम चल रहा है और जो शिक्षा का अंतिम चरण है?
A) भोजपुर
B) बेगूसराय
C) खगड़िया
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार में कब होमरूल लीग स्थापित किया गया था ?
A) 16 दिसम्बर 1916
B) 16 दिसम्बर 1918
C) 16 दिसम्बर 1919
D) 15 दिसम्बर 1915
Related Questions - 5
बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-
नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना | स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट) |
(a) इंद्रपुरी जलाशय | (1) 345 मेगावाट |
(b) सिनाफदर पीएसएस | (2) 450 |
(c) पंचगोटिया सीएसएस | (3) 225 |
(d) डगमारा बैराज | (4) 126 |
कूटः A B C D
A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1