Question :

जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) अयोध्या
B) कालपी
C) काशी
D) कुशीनगर

Answer : A

Description :


जैन धर्म के पहले, दूसरे, चौथे, पांचवे, तथा 14वें तीर्थंकरों क्रमशः ऋषभदेव, अजितानाथ, अभिनन्दनाथ, सुमतिनाथ व अनन्तनाथ का जन्म स्थल अयोध्या ही है। अयोध्या से मात्र 25 किमी. की दूरी पर स्थित रतनपुरी में 15वें तीर्थंकर धर्मनाथ का जन्म हुआ था।


Related Questions - 1


कौन सी नहर प्रणाली उत्तर प्रदेश व बिहार की संयुक्त नहर प्रणाली है?


A) शारदा
B) गंडक
C) निचली गंगा
D) ऊपरी गंगा

View Answer

Related Questions - 2


शारदा सहायक समादेश विकास परियोजना के मुख्य लक्ष्य निम्नलिखित में से क्या हैं? लक्ष्यों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

।. कृषि उत्पादन बढ़ाना

।।. बहु-फसली खेती द्वारा भूमि उपयोग के प्रारुप को बदलना

।।।. भू-प्रबंधन सुधार

 

कूटः


A) केवल ।
B) केवल । और ।।
C) केवल ।। और ।।।
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


इलाहाबाद में विद्रोह का दमन किसने किया था?


A) कर्नल नील
B) जनरल ह्यूरोज
C) बिसेंट आयर
D) मेजर टेलर

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश राजकीय रोडवेज की पहली बस सेवा कब प्रारंभ हुई?


A) 15 अगस्त 1950
B) 15 मई 1947
C) 21 जून 1949
D) 26 दिसम्बर 1953

View Answer

Related Questions - 5


राज्य शिक्षक पुरस्कार कब से दिये जा रहे हैं?


A) 1980
B) 1982
C) 1983
D) 1984

View Answer