Question :

जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) अयोध्या
B) कालपी
C) काशी
D) कुशीनगर

Answer : A

Description :


जैन धर्म के पहले, दूसरे, चौथे, पांचवे, तथा 14वें तीर्थंकरों क्रमशः ऋषभदेव, अजितानाथ, अभिनन्दनाथ, सुमतिनाथ व अनन्तनाथ का जन्म स्थल अयोध्या ही है। अयोध्या से मात्र 25 किमी. की दूरी पर स्थित रतनपुरी में 15वें तीर्थंकर धर्मनाथ का जन्म हुआ था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में जनजातियों का प्रतिशत कितना है?


A) 0.9%
B) 0.11%
C) 0.8%
D) 0.6%

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के किस नवपाषाणिक पुरास्थल से धान की खेती के साक्ष्य मिले हैं?


A) बेलन नदी घाटी
B) गंगा नदी घाटी
C) लोहदा नाला क्षेत्र
D) कोल्डिहवा

View Answer

Related Questions - 4


काकोरी कांड के अभियुक्तों के बचाव पक्ष का वकील कौन था?


A) नेहरू
B) चंद्रभानु गुप्त
C) महादेव देसाई
D) टी.बी.सप्रु

View Answer

Related Questions - 5


कला एवं शिल्प महाविद्यालय के किस प्राचार्य ने 'ग्राफिक विद्या' प्रारंभ की?


A) चमन सिंह
B) ललित मोहन
C) हरिहर लाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer