Question :

बिहार में दलदली मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?


A) मुजफ्फरपुर से सहरसा तक
B) सीवान से बक्सर तक
C) गोपालगंज से पटना तक
D) पश्चिम चम्पारण से किशनगंज तक

Answer : D

Description :


दलदली मिट्टी तराई क्षेत्र की मिट्टी है जो पश्चिमी चम्पारण की पहाड़ियों से लेकर पूर्व में किशनगंज तक फैली है। इस मिट्टी का रंग हल्का पीला एंव भूरा है।


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा कथन सत्य है?


A) मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों में जन्मी बालिकाओं को 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था है।
B) कन्या विवाह योजना में मैंट्रिक पास वे कन्याएँ जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 60,000 रुᵒ से कम है विवाह के अवसर पर 5000 रुᵒ प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था है।
C) बिहार में नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की स्थापना हुई है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


सिंचाई का सर्वाधिक प्रयोग किए जाने वाला साधन बिहार में कौन-सा नहीं है?


A) नहर
B) नलकूप
C) तालाब
D) झरना

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है-


A) शिवहर
B) पूर्णिया
C) सहरसा
D) मधेपुरा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-

 

दल चुनाव चिन्ह
 (a) जनता दल यूनाइटेड  1. बंगला
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. कमल फूल
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. तीर
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. लालटेन

 

कूटः A B C D


A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य का राजकीय मछली घोषित किया गया है-


A) कतला को
B) देशी झींगा को
C) देशी मांगुर को
D) रोहु को

View Answer