Question :

निम्नलिखित में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पश्चिम से बिहार में गंगा नदी में मिलती है?


A) महानंदा
B) पुनपुन
C) किउल
D) सोन

Answer : D

Description :


सोन गंगा के दाहिने तक की मुख्य सहायक नदी है। इसका उद्गम मध्य प्रदेश में मैकाल पर्वत के अमरकंटक नामक स्थान से हुआ है। यह बिहार के पलामू जिले (जो अब झारखंड में है) में प्रवेश करती है और पटना के निकट गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


बिम्बिसार ने ब्रह्मदत्त को पराजित कर कौन-सा राज्य जीता?


A) अंग
B) मद्र देश
C) वज्ज़ि
D) अति

View Answer

Related Questions - 2


मौर्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?


A) राजगृह
B) पाटलिपुत्र
C) कन्नौज
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 3


पटना नगर पर 24 जून 1763 को किसने अधिकार कर लिया था ?


A) एलिस ने
B) अलैक्जेंडर ने
C) हेक्टर मुनरो ने
D) कार्नवालिस ने

View Answer

Related Questions - 4


औरंगजेब ने किस वर्ष अपने पौत्र राजकुमार अजीम को बिहार का सूबेदार नियुक्त किया था?


A) 1665 ई.
B) 1695 ई
C) 1705 ई.
D) 1702 ई.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के पूर्वी मध्यवर्ती भाग एवं दक्षिण पश्चिमी पहाड़ी भाग में किस तरह के वन पाये जाते हैं?


A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) सदावहार वन
D) शुष्क पतझड़ वन

View Answer