Question :

अतरंजीखेड़ा वर्तमान में उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) बलिया
D) महोबा

Answer : B

Description :


अतरंजीखेड़ा उत्तर प्रदेश के एटा जिले में काली नदी के तट पर स्थित है। यहाँ से गैरिक मृदभांड संस्कृति से लेकर गुप्तकाल तक के अवशेष मिले हैं। यहाँ से प्राप्त अवशेष मुख्यतः चित्रित धूसर मृदभाण्ड संस्कृति से सम्बन्धित है। यहाँ से लौह प्रयोग, वृत्ताकार अग्निकुण्ड एवं धान की खेती के भी प्रमाण मिले हैं।


Related Questions - 1


2001-2011 के दौरान उत्तर प्रदेश में साक्षर व्यक्तियों की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?


A) 18.5
B) 11.3
C) 13.2
D) 10.5

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का कौन सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 2 द्वारा नहीं जोड़ा जाता है?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?


A) लुंबिनी
B) सारनाथ
C) पाटलिपुत्र
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय  i. आगरा
 B. दयाल बाग शिक्षा संस्थान  ii. बरेली
 C. वल्लभ भाई पटेल कृषि  विश्वविद्यालय  iii. फैजाबाद
 D. पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  iv. मेरठ

 

कूट: A   B   C  D


A) i iv iii ii
B) iii i iv ii
C) i iii iv ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की सबसे ऊँची पहाड़ियाँ सोनाकर-कैमूर किन जिलों में स्थित है?


A) बाँदा-चित्रकूट
B) ललिपुर-झाँसी
C) मिर्जापुर-सोनभद्र
D) महोबा-हमीरपुर

View Answer