Question :

बिहार राज्य की चौहद्दी कौन-सा है?


A) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में उत्तर प्रदेश एवं ओडिशा, पूर्व में झारखण्ड तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
B) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूर्व में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
C) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में उत्तर प्रदेश।
D) उत्तर में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में झारखण्ड पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में नेपाल

Answer : C

Description :


बिहार की सीमाएँ हैं-पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में उत्तर प्रदेश, उत्तर में नेपाल तथा दक्षिण में झारखण्ड।


Related Questions - 1


1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?


A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम में दोआब का सही क्रम कौन-सा है?

 

1. घाघरा-गंडक दोआब

2. गंडक-कोसी दोआब

3. कोशी-महानंदा दोआब


A) 1, 2, 3 सही क्रम है
B) 1, 3, 2 सही क्रम है
C) 3, 1, 2 सही क्रम है
D) 3, 2, 1 सही क्रम है

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में गरीबी का मुख्य कारण क्या है?


A) अर्द्ध बेरोजगारी एवं कृषि का परंपरागत स्वरुप
B) भूमि सुधार का अभाव
C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का गलत लक्ष्य निर्धारण एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य की सीमा किस देश को स्पर्श करती है?


A) बांग्लादेश
B) नेपाल
C) चीन
D) बर्मा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 2014-15 तक ऊर्जा आवश्यकता हो जाएगा-


A) 3328.8 करोड़ इकाई
B) 4262.2 करोड़ इकाई
C) 5000 मेगावाट
D) 4000 मेगावाट

View Answer