Question :

बिहार राज्य की चौहद्दी कौन-सा है?


A) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में उत्तर प्रदेश एवं ओडिशा, पूर्व में झारखण्ड तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
B) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूर्व में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
C) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में उत्तर प्रदेश।
D) उत्तर में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में झारखण्ड पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में नेपाल

Answer : C

Description :


बिहार की सीमाएँ हैं-पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में उत्तर प्रदेश, उत्तर में नेपाल तथा दक्षिण में झारखण्ड।


Related Questions - 1


मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?


A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्र में स्थित नहीं था?


A) अंग
B) वज्जि
C) वत्स
D) मगध

View Answer

Related Questions - 3


अपने जनवरी 1927 के बिहार दौरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी ?


A) 40,685 रुपए
B) 50,685 रुपए
C) 49,685 रुपए
D) 60,685 रुपए

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सारण सिंचाई नहर निकलती है-


A) सोन से
B) गंगा से
C) कोसी से
D) गंडक से

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गया षड्यंत्र केस क्रांतिकारी घटना कब घटी थी ?


A) जनवरी 1933
B) फरवरी 1932
C) नवम्बर 1929
D) जनवरी 1934

View Answer