Question :
A) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में उत्तर प्रदेश एवं ओडिशा, पूर्व में झारखण्ड तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
B) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूर्व में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
C) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में उत्तर प्रदेश।
D) उत्तर में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में झारखण्ड पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में नेपाल
Answer : C
बिहार राज्य की चौहद्दी कौन-सा है?
A) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में उत्तर प्रदेश एवं ओडिशा, पूर्व में झारखण्ड तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
B) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूर्व में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
C) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में उत्तर प्रदेश।
D) उत्तर में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में झारखण्ड पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में नेपाल
Answer : C
Description :
बिहार की सीमाएँ हैं-पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में उत्तर प्रदेश, उत्तर में नेपाल तथा दक्षिण में झारखण्ड।
Related Questions - 1
चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"
A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य
Related Questions - 2
1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?
(i) दानापुर,
(ii) पटना,
(iii) आरा,
(iv) मुजफ्फरपुर,
(v) मुंगेर
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।
A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v
Related Questions - 3
कुषाण साम्राज्य के पतन के उपरांत संभवतः मगध पर शासन किसका था?
A) सातवाहनों का
B) लिच्छवियों का
C) चेदियों का
D) वत्सों का
Related Questions - 4
इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार था?
A) दरिया खाँ नूहानी
B) शेर खाँ
C) हसन खाँ
D) इब्राहिम लोदी
Related Questions - 5
कांग्रेस की बंबई अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
A) अब्दुल बारी
B) हसन इमाम
C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
D) चितरंजन दास