Question :

पश्चिम चम्पारण जिला के शिवालिक पहाड़ी में इनमें किस चट्टान की प्रधानता है?


A) आग्नेय
B) परतदार
C) रुपान्तरित
D) पाताली

Answer : B

Description :


शिवालिक पर्वतश्रेणी हिमालय पर्वत की शिवालिक श्रेणी का निचला भाग है, जो बिहार के उत्तरी-पश्चिमी भाग में पश्चिमी चम्पारण जिला के उत्तरी भाग में स्थित है। शिवालिक श्रेणी का दक्षिणी भाग ‘रामनगर दून’ के नाम से जाना जाता है। हरदा घाटी रामनगर दून के उत्तर-पूर्व की ओर से शुरु होती है। इसे दून घाटी भी कहा जाता है। सोमेश्वर श्रेणी बिहार की सबसे उत्तरी श्रेणी है। शिवालिक श्रेणी टरशियरी युग की परतदार चट्टानों से निर्मित है, जिसमें बालू-पत्थर की प्रधानता है। इसके धरातल का निर्माण बालू-मिट्टी तथा बंजरी से हुआ है। ये चट्टाने अपेक्षाकृत मुलायम हैं और आच्छादन की क्रिया से अधिक प्रभावित हुई हैं। इसके फलस्वरुप यह क्षेत्र काफी ऊबड़-खाबड़ हो गया है और सारा क्षेत्र घाटियों और कटकों से परिणत हो गया है।


Related Questions - 1


बिहार विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों के लिए कुल कितने स्थान निर्धारित हैं?


A) 343
B) 224
C) 243
D) 234

View Answer

Related Questions - 2


पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 1996 के क्रिकेट विश्वकप का मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया था?


A) जिम्बाब्बे-केन्या
B) जिम्बाब्वे-श्रीलंका
C) भारत-श्रीलंका
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मुल्ला ताकिया का यात्रा वृतांत किस शासक के समय लिया गया था। जो बिहार के संबंध में विस्तृत जानकारी देता है?


A) बाबर
B) मुहम्मद बन तुगलक
C) अकबर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 4


किस राज्य का उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई 345 किलोमीटर है?


A) कर्नाटक
B) पश्चिम बंगाल
C) तेलंगाना
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 5


कांग्रेस की गया अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) सी.आर. दास
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) जे. बी. कृपलानी

View Answer