Question :

पश्चिम चम्पारण जिला के शिवालिक पहाड़ी में इनमें किस चट्टान की प्रधानता है?


A) आग्नेय
B) परतदार
C) रुपान्तरित
D) पाताली

Answer : B

Description :


शिवालिक पर्वतश्रेणी हिमालय पर्वत की शिवालिक श्रेणी का निचला भाग है, जो बिहार के उत्तरी-पश्चिमी भाग में पश्चिमी चम्पारण जिला के उत्तरी भाग में स्थित है। शिवालिक श्रेणी का दक्षिणी भाग ‘रामनगर दून’ के नाम से जाना जाता है। हरदा घाटी रामनगर दून के उत्तर-पूर्व की ओर से शुरु होती है। इसे दून घाटी भी कहा जाता है। सोमेश्वर श्रेणी बिहार की सबसे उत्तरी श्रेणी है। शिवालिक श्रेणी टरशियरी युग की परतदार चट्टानों से निर्मित है, जिसमें बालू-पत्थर की प्रधानता है। इसके धरातल का निर्माण बालू-मिट्टी तथा बंजरी से हुआ है। ये चट्टाने अपेक्षाकृत मुलायम हैं और आच्छादन की क्रिया से अधिक प्रभावित हुई हैं। इसके फलस्वरुप यह क्षेत्र काफी ऊबड़-खाबड़ हो गया है और सारा क्षेत्र घाटियों और कटकों से परिणत हो गया है।


Related Questions - 1


चंद्रगुप्त मौर्य का प्रधानमंत्री कौन था ?


A) चाणक्य
B) तीवर
C) मेगास्थनीज
D) भद्रबाहु

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में इंटरनेशनल सेमिनार ऑन पॉवर्टी का आयोजन कब हुआ था?


A) भागलपुर में
B) पटना में
C) हाजीपुर में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 3


साइमन कमीशन के पटना आने से कुछ दिन पूर्व 6 दिसम्बर, 1928 को बिहार प्रांतीय सम्मेलन पटना में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी:


A) श्री अनुग्रह नारायण सिंह
B) जगत नारायण लाल
C) मजहरुल हक
D) ब्रजकिशोर प्रसाद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में नमक सत्याग्रह सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था ?


A) चंपारण एवं पटना
B) चंपारण एवं सारण
C) पटना एवं शाहाबाद
D) सारण एवं भागलपुर

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की ग्रामीण जनसंख्या है-


A) 92,341,436
B) 73,316,708
C) 75,416,607
D) 75,316,701

View Answer