पश्चिम चम्पारण जिला के शिवालिक पहाड़ी में इनमें किस चट्टान की प्रधानता है?
A) आग्नेय
B) परतदार
C) रुपान्तरित
D) पाताली
Answer : B
Description :
शिवालिक पर्वतश्रेणी हिमालय पर्वत की शिवालिक श्रेणी का निचला भाग है, जो बिहार के उत्तरी-पश्चिमी भाग में पश्चिमी चम्पारण जिला के उत्तरी भाग में स्थित है। शिवालिक श्रेणी का दक्षिणी भाग ‘रामनगर दून’ के नाम से जाना जाता है। हरदा घाटी रामनगर दून के उत्तर-पूर्व की ओर से शुरु होती है। इसे दून घाटी भी कहा जाता है। सोमेश्वर श्रेणी बिहार की सबसे उत्तरी श्रेणी है। शिवालिक श्रेणी टरशियरी युग की परतदार चट्टानों से निर्मित है, जिसमें बालू-पत्थर की प्रधानता है। इसके धरातल का निर्माण बालू-मिट्टी तथा बंजरी से हुआ है। ये चट्टाने अपेक्षाकृत मुलायम हैं और आच्छादन की क्रिया से अधिक प्रभावित हुई हैं। इसके फलस्वरुप यह क्षेत्र काफी ऊबड़-खाबड़ हो गया है और सारा क्षेत्र घाटियों और कटकों से परिणत हो गया है।
Related Questions - 1
बिहार में आम्रपाली गौतम बुद्ध के काल में किस नगर की राजनर्तकी थी ?
A) वैशाली
B) राजगृह
C) पाटलिपुत्र
D) पावापुरी
Related Questions - 2
पटना सिटी में डेन लोगों ने अपनी फैक्ट्री कब स्थापित की थी ?
A) 1774
B) 1664
C) 1631
D) 1786
Related Questions - 3
10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत बिहार के औद्योगिक क्षेत्र का आकार या परिमाण राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद की कितनी थी?
A) 8.2%
B) 2.3%
C) 3.2%
D) 4.08%
Related Questions - 4
बिहार का विस्तार है-
A) 23°58’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’45” पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 24°20’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर के बीच
C) 28°58’20” से 28°33’10” उत्तरी अक्षांश तथा 81°19’50” से 88°11’44” पूर्वी देशान्तर के बीच
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
चंद्रगुप्त मौर्य के उपरांत मौर्य साम्राज्य का शासक कौन बना था ?
A) अशोक
B) बिम्बिसार
C) तीवर
D) बिंदुसार