Question :

पश्चिम चम्पारण जिला के शिवालिक पहाड़ी में इनमें किस चट्टान की प्रधानता है?


A) आग्नेय
B) परतदार
C) रुपान्तरित
D) पाताली

Answer : B

Description :


शिवालिक पर्वतश्रेणी हिमालय पर्वत की शिवालिक श्रेणी का निचला भाग है, जो बिहार के उत्तरी-पश्चिमी भाग में पश्चिमी चम्पारण जिला के उत्तरी भाग में स्थित है। शिवालिक श्रेणी का दक्षिणी भाग ‘रामनगर दून’ के नाम से जाना जाता है। हरदा घाटी रामनगर दून के उत्तर-पूर्व की ओर से शुरु होती है। इसे दून घाटी भी कहा जाता है। सोमेश्वर श्रेणी बिहार की सबसे उत्तरी श्रेणी है। शिवालिक श्रेणी टरशियरी युग की परतदार चट्टानों से निर्मित है, जिसमें बालू-पत्थर की प्रधानता है। इसके धरातल का निर्माण बालू-मिट्टी तथा बंजरी से हुआ है। ये चट्टाने अपेक्षाकृत मुलायम हैं और आच्छादन की क्रिया से अधिक प्रभावित हुई हैं। इसके फलस्वरुप यह क्षेत्र काफी ऊबड़-खाबड़ हो गया है और सारा क्षेत्र घाटियों और कटकों से परिणत हो गया है।


Related Questions - 1


बिहार को मुगल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा कब दिया गया था ?


A) 1580 में
B) 1529 में
C) 1570 में
D) 1560 में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित भूपेन्द्र नारायण मंडल कहाँ के थे ?


A) सीवान
B) पटना
C) मुंगेर
D) मधेपुरा

View Answer

Related Questions - 3


पटना में स्थित पर्यटन स्थल कौन-सा है?


A) अगमकुआँ
B) सैफ खां मस्जिद या मदरसा
C) तख्त श्री हरिमंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ‘यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा’ का विजिटर किसे बनाया गया है?


A) नवीन चंद्र रामगुलाम
B) अमर्त्य सेन
C) नीतीश कुमार
D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

View Answer