पश्चिम चम्पारण जिला के शिवालिक पहाड़ी में इनमें किस चट्टान की प्रधानता है?
A) आग्नेय
B) परतदार
C) रुपान्तरित
D) पाताली
Answer : B
Description :
शिवालिक पर्वतश्रेणी हिमालय पर्वत की शिवालिक श्रेणी का निचला भाग है, जो बिहार के उत्तरी-पश्चिमी भाग में पश्चिमी चम्पारण जिला के उत्तरी भाग में स्थित है। शिवालिक श्रेणी का दक्षिणी भाग ‘रामनगर दून’ के नाम से जाना जाता है। हरदा घाटी रामनगर दून के उत्तर-पूर्व की ओर से शुरु होती है। इसे दून घाटी भी कहा जाता है। सोमेश्वर श्रेणी बिहार की सबसे उत्तरी श्रेणी है। शिवालिक श्रेणी टरशियरी युग की परतदार चट्टानों से निर्मित है, जिसमें बालू-पत्थर की प्रधानता है। इसके धरातल का निर्माण बालू-मिट्टी तथा बंजरी से हुआ है। ये चट्टाने अपेक्षाकृत मुलायम हैं और आच्छादन की क्रिया से अधिक प्रभावित हुई हैं। इसके फलस्वरुप यह क्षेत्र काफी ऊबड़-खाबड़ हो गया है और सारा क्षेत्र घाटियों और कटकों से परिणत हो गया है।
Related Questions - 1
बिहार में 14वीं विधानसभा चुनाव के उपरांत सरकार गठन के पूर्व राष्ट्रपति शासन की अवधि कितनी थी?
A) 8 माह 27 दिन
B) 9 माह 17 दिन
C) 9 माह 21 दिन
D) 8 माह 17 दिन
Related Questions - 2
बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित है?
A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) कोसी एवं महानंदा के मध्य भाग
C) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार राज्य में किस दशक में जनसंख्या में कमी अंकित की गई है?
A) 1941 से 1951
B) 1951 से 1961
C) 1921 से 1931
D) 1911 से 1921
Related Questions - 4
बिहार के भागों में स्थित कौन-सा महाजनपद में गणतंत्र था ?
A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी में
Related Questions - 5
बिहार राज्य में गरीबी उन्मूलन हेतु चलाई जा रही जवाहर रोजगार योजना का वित्त पोषण केंद्र एवं राज्य किस अनुपात में करते थे?
A) 50 : 50
B) 60 : 40
C) 80 : 20
D) 100 : 00