पश्चिम चम्पारण जिला के शिवालिक पहाड़ी में इनमें किस चट्टान की प्रधानता है?
A) आग्नेय
B) परतदार
C) रुपान्तरित
D) पाताली
Answer : B
Description :
शिवालिक पर्वतश्रेणी हिमालय पर्वत की शिवालिक श्रेणी का निचला भाग है, जो बिहार के उत्तरी-पश्चिमी भाग में पश्चिमी चम्पारण जिला के उत्तरी भाग में स्थित है। शिवालिक श्रेणी का दक्षिणी भाग ‘रामनगर दून’ के नाम से जाना जाता है। हरदा घाटी रामनगर दून के उत्तर-पूर्व की ओर से शुरु होती है। इसे दून घाटी भी कहा जाता है। सोमेश्वर श्रेणी बिहार की सबसे उत्तरी श्रेणी है। शिवालिक श्रेणी टरशियरी युग की परतदार चट्टानों से निर्मित है, जिसमें बालू-पत्थर की प्रधानता है। इसके धरातल का निर्माण बालू-मिट्टी तथा बंजरी से हुआ है। ये चट्टाने अपेक्षाकृत मुलायम हैं और आच्छादन की क्रिया से अधिक प्रभावित हुई हैं। इसके फलस्वरुप यह क्षेत्र काफी ऊबड़-खाबड़ हो गया है और सारा क्षेत्र घाटियों और कटकों से परिणत हो गया है।
Related Questions - 1
बाढ़ के प्रभावित उत्तर बिहार के प्रमुख जिले का समूह कौन है?
A) पᵒ चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और मुजफ्फरपूर
B) पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनीध, सहरसा और खगड़िया
C) केवल 2
D) 1 और 2 दोनों
Related Questions - 2
बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना कब हुई थी?
A) 1920 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1925 में
Related Questions - 3
मगध के किस शासक को 'कलि का अंश' परशुराम अवतार' 'क्षत्रियों का नाशक', सर्वक्षत्रांतक, 'एकछत्र' और 'एकराट' कहा गया है?
A) घनानंद
B) महापद्मनंद
C) अजातशत्रु
D) उदयिन
Related Questions - 4
भारत का प्रथम भारतीय गवर्नर कौन थे?
A) सीᵒ राजगोपालचारी
B) डॉᵒ सच्चिदानंद सिन्हा
C) डॉᵒ राजेन्द्र प्रसाद
D) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा
Related Questions - 5
बिहार में ब्रिटिश सत्ता का विरोध सर्वप्रथम किसने किया था ?
A) अलीगौहर ने
B) विलायत अली ने
C) कुँवर सिंह ने
D) पीर अली ने