Question :

राजगीर में प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?


A) 583 ई. पू.
B) 483 ई. पू.
C) 383 ई. पू.
D) 468 ई. पू.

Answer : B

Description :


राजगीर में प्रथम बौद्ध संगीति 483 ई. पूर्व में आयोजित हुई थी। यह बौद्ध हर्यक वंश के शासक अजात शत्रु के शासन काल में राजगृह की सप्तपर्णि गुफा में महाकस्सप की अध्यक्षता में हुआ था। इसमें बुद्ध की शिक्षाओं का सुतपिटक एवं विनय पिटक में संकलित किया गया।


Related Questions - 1


महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का संबंध किससे था?


A) सारनाथ से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार सरकार एनᵒ टीᵒ पीᵒ सीᵒ और बीᵒ एसᵒ ईᵒ डीᵒ के मध्य नवीनगर में 1980 मेगावाट की ताप विद्युत गृह की स्थापना हेतु समझौता 4 अक्टूबर 2007 को हुआ था। यह नवीनगर बिहार के किस जिला में स्थित है?


A) नवादा
B) नालंदा
C) औरंगाबाद
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 3


सामेश्वर श्रेणी नेपाल के साथ कितनी कि.मी. लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती है?


A) लगभग 40 किमीᵒ
B) लगभग 74 किमीᵒ
C) लगभग 50 किमीᵒ
D) लगभग 85 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित है?


A) समस्तीपुर (पूसा) में
B) मोतिहारी में
C) मुजफ्फरपुर में
D) नालंदा (हिलसा) में

View Answer

Related Questions - 5


किस राज्य का पूर्व से पश्चिम तक की लंबाई 483 किलोमीटर है?


A) बिहार
B) ओडिशा
C) छत्तीसगढ़
D) गुजरात

View Answer