Question :
A) मौर्यकालीन हैं
B) गुप्तकालीन हैं
C) पालकालीन हैं
D) मुगलकालीन हैं
Answer : A
गया के निकट स्थित बराबर गुफाएँ किस काल की है?
A) मौर्यकालीन हैं
B) गुप्तकालीन हैं
C) पालकालीन हैं
D) मुगलकालीन हैं
Answer : A
Description :
गया से 25 किमी. दूर बराबर गुफाएँ हैं जहाँ मौर्यकालीन स्थापत्य के कुछ आरंभिक उदाहरण हैं। इस स्थान की चर्चा सुप्रसिद्ध अंग्रेज उपन्यासकार ‘ई.एम. फोस्टर’ ने ‘पैसेज टू इंडिया’ में किया है।
Related Questions - 1
बिहार कितने देशांतर तक स्थित है?
A) 83°19’50” से 88° 17’40” पूर्वी देशांतर
B) 83° से 88° पूर्वी देशांतर
C) 83°20’ से 88° 20’ पूर्वी देशांतर
D) 84° से 89° पूर्वी देशांतर
Related Questions - 2
पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि कौन है?
A) शिव की मूर्ति
B) बुद्ध की मूर्ति
C) दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी
D) जैन मूर्ति
Related Questions - 3
बिहार के कितने जिलों में केयर्न एनर्जी सर्च लिᵒ द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस का अन्वेषण प्रारंभ हुआ है?
A) 4
B) 7
C) 13
D) 11
Related Questions - 4
बिहार में कृषि साख का मुख्य साधन है-
A) को-ऑपरेटिव बैंक
B) ग्रामीण बैंक
C) साहुकार व महाजन
D) नाबार्ड
Related Questions - 5
सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए
| सूची-। | सूची-।। |
| (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर) | 5.7% |
| (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर) | 0.1% |
| (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर) | 9.6% |
| (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर) | 1.7% |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2