Question :

मौर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) वैशाली से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से

Answer : C

Description :


मौर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य अर्थात् चंद्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के अवशेष पटना के समीप कुम्हरार गांव से मिले हैं, जिसे खोजने का श्रेय स्पूनर को है।


Related Questions - 1


बिहार में लोक सभा चुनाव 2009 में जदयू का स्थान था-


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सुमेल कर सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए।

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल) 

 (A) अभ्रक  (1) मुंगेर
 (B) स्वर्ण  (2) गया
 (C) डोलोमाइट  (3) किशनगंज
 (D) पेट्रोलियम  (4) रोहतास

 

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा एवं क्षेत्रफल में तेरहवां राज्य कौन है?


A) महाराष्ट्र
B) मध्यप्रदेश
C) कर्नाटक
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर बिहार की कौन सी नदी बिहार में सबसे पश्चिम में गंगा में मिलती है?


A) गंडक
B) घाघरा
C) पुनपुन
D) कोसी

View Answer

Related Questions - 5


दशेर कथा, जो क्रांतिकारी पुस्तक थी, के लेखक कौन थे?


A) फणीश्वर नाथ रेणू
B) रामधारी सिंह दिनकर
C) नागार्जुन
D) सखा गणेश देवस्कर

View Answer