Question :

तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य क्या थे?


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजन
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ

Answer : D

Description :


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन 251 ई.पू. पाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में हुआ। इसकी अध्यक्षता मोग्गलिपुत्ततिस्स ने की। इस संगीति में कुछ कठोर नियम बनाये गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।


Related Questions - 1


मगध जनपद का संस्थापक कौन था?


A) बृहद्रथ तथा जरासंघ
B) महापदमनंद
C) शिशुनाग
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?


A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल

View Answer

Related Questions - 3


जरासंघ की राजधानी कहाँ थी?


A) मधेपुरा
B) बांका
C) जमुई
D) राजगृह

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की पेन्टिग विद्या कौन-सी है?


A) मधुबनी
B) तुर्क
C) पिछवई
D) मुगल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (नियंत्रण ग्रहण) अधिनियम पारित कब हुआ था?


A) 1956 में
B) 1965 में
C) 1976 में
D) 1946 में

View Answer