Question :

बिहार के भौगोलिक क्षेत्र की चर्चा सर्वप्रथम किस साहित्यिक रचना से मिलती है?


A) अथर्ववेद
B) सामवेद
C) वायुपुराण
D) शतपथ ब्राह्मण

Answer : D

Description :


बिहार के संदर्भ में प्रथम जानकारी हमें शतपथ ब्राह्मण से मिलती है। इस ग्रंथ से बिहार की भौगोलिक विस्तार की जानकारी प्राप्त होती है। इसमें माधव विदेह नामक राजा का उल्लेख मिलता है जिसने मिथिला की गौरवशाली साम्राज्य की आधारशिला रखी।


Related Questions - 1


बिहार के वहाबी नेताओं में आजीवन कारावास की सजा निम्नांकित में किसे मिली थी?


A) अहमदुल्लाह
B) विलायत अली
C) इनायत अली
D) शौकत अली

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कितने भाग पर वनों का विस्तार हैं?


A) 7284 वर्ग किलोमीटर
B) 6845 वर्ग किलोमीटर
C) 6603.24 वर्ग किलोमीटर
D) 4811.23 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर कौन-सा कथा दृश्य अंकित है?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) शिव तथा पार्वती के
C) रामायण के
D) महाभारत के

View Answer

Related Questions - 4


सुल्तानगंज से प्राप्त बुद्ध की कांस्य मूर्ति किस कलाशैली का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है?


A) पाल कला
B) गुप्त कला
C) मौर्य कला
D) शुंग कला

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश में शीत ऋतु में झंझावातीय वर्षा होने का क्या कारण है?


A) मानसूनी हवा
B) चक्रवातीय तूफान
C) शुष्क मानसून
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer