दानापुर की सैनिकों ने कंपनी के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?
A) 25 जुलाई, 1857
B) 25 जून, 1857
C) 25 मई, 1857
D) 25 अगस्त, 1857
Answer : A
Description :
25 जुलाई, 1857 को मुजफ्फरपुर में कुछ अंग्रेज अधिकारियों की असंतुष्ट सैनिकों ने हत्या कर दी। इस दिन दानापुर में तीन रेजीमेंटों (सातवीं, आठवीं तथा चालसवीं) का सैनिक विद्रोह हुआ। ये रेजीमेंट जगदीशपुर के जमींदार कुँवर सिंह से मिल गई तथा इनके सहयोग से कुँवर सिंह ने आरा नगर की कचहरी और राजकोष पर अधिकार कर लिया। आरा को मुक्त कराने के उद्देश्य से दानापुर से आया कैप्टन डनवर संघर्ष में मारा गया।
Related Questions - 1
द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन वैशाली में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे?
A) बौद्ध धर्म दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ
C) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार का सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाला जिला कौन है?
A) सीतामढ़ी
B) अरवल
C) शिवहर
D) अररिया
Related Questions - 3
बिहार के किस जिले में क्वार्ट्ज सिलिका सैंड पाया जाता है?
A) बांका
B) जमुई
C) मुंगेर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी?
A) शाहाबाद में
B) गया में
C) छपरा में
D) पटना में
Related Questions - 5
मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?
A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का