Question :

दानापुर की सैनिकों ने कंपनी के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?


A) 25 जुलाई, 1857
B) 25 जून, 1857
C) 25 मई, 1857
D) 25 अगस्त, 1857

Answer : A

Description :


25 जुलाई, 1857 को मुजफ्फरपुर में कुछ अंग्रेज अधिकारियों की असंतुष्ट सैनिकों ने हत्या कर दी। इस दिन दानापुर में तीन रेजीमेंटों (सातवीं, आठवीं तथा चालसवीं) का सैनिक विद्रोह हुआ। ये रेजीमेंट जगदीशपुर के जमींदार कुँवर सिंह से मिल गई तथा इनके सहयोग से कुँवर सिंह ने आरा नगर की कचहरी और राजकोष पर अधिकार कर लिया। आरा को मुक्त कराने के उद्देश्य से दानापुर से आया कैप्टन डनवर संघर्ष में मारा गया।


Related Questions - 1


कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 में बांकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया था?


A) बीस रुपए से दस रुपए
B) दस रुपए से पांच रुपए
C) पचास रुपए से चालीस रुपए
D) पांच रुपए से एक रुपया

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में नलकूपों से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में की जाती है?


A) सीतामढ़ी
B) समस्तीपुर
C) भोजपुर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ‘ऑपरेशन टोडरमल’ किस कारण चलाया गया?


A) भूमि-सुधार तथा समुचित भूमि वितरण हेतु
B) अवैध तथा नकली औषधियों पर नियंत्रण हेतु
C) दुग्ध क्रांति हेतु
D) नक्सलवादियों के उन्मूलन हेतु

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में वर्तमान पटना कालेज की उतरी इमारत डच फैक्ट्री थी। वर्तमान गुलजारबाग स्थित गवर्नमेंट प्रिंटिग प्रेस क्या थी?


A) फ्रांसिसी फैक्ट्री
B) अंग्रेज फैक्ट्री
C) डच फैक्ट्री
D) डेन फैक्ट्री

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सर्वाधिक राष्ट्रीय उच्च पथ (NH) लंबाई वाला जिला कौन है?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) मधुबनी
D) गया

View Answer