Question :

सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय देश के विभिन्न भागों में सांप्रदायिक दंगे लेकिन बिहार में कोई गंभीर घटना नहीं घंटी, जिसका श्रेय किसे दिया जाता है?


A) सच्चिदानंद सिन्हा को
B) मजहरुल हक को
C) अली इमाम को
D) राजेन्द्र प्रसाद को

Answer : D

Description :


15 फरवरी, 1930 ई. को कांग्रेस के अहमदाबाद में गांधीजी को सविनय अवज्ञा आंदोलन को शुरू करने का अधिकार मिला। राजेन्द्र प्रसाद ने शुरू में इस आंदोलन का समर्थन नहीं किया। उनका मानना था कि बिहार में चौकीदारी कर के खिलाफ आंदोलन ज्यादा प्रभावी होगा। लेकिन गांधी जी ने उन्हें पहले नमक कानून के उल्लंघन से आंदोलन को प्रारंभ करने की सलाह दी। 9 मई, 1930 ई. को बिहार की कांग्रेस कमिटी ने अनुग्रह नारायण सिंह की अध्यक्षता में सविनय अवज्ञा आंदोलन को स्वीकार किया। सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय देश के विभिन्न भागों में सांप्रदायिक दंगे हुए लेकिन बिहार में कोई गंभीर घटना नहीं घटी, जिसका श्रेय मुख्यतः राजेन्द्र प्रसाद को दिया जाता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में संपूर्ण क्रांति का आह्वान कब किया गया था?


A) 5 जून 1974
B) 15 जून 1976
C) 2 अक्टूबर 1974
D) 5 जून 1977

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के उच्च न्यायालय के सम्बन्ध में कौन-सा कोई कथन सत्य है?


A) उसके आरंभिक क्षेत्राधिकार में संविधान की व्याख्या तथा नागरिकों की सुरक्षा सम्बन्धी मामले आते हैं।
B) अपील क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत उच्च न्यायालय मूलरुप से एक अपील सुनने वाला न्यायालय होता है।
C) प्रशासकीय क्षेत्रधिकार में राज्य के सभी अधीनस्थ न्यायालयों का निरीक्षण तथा नियंत्रण शामिल है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था-


A) औरंगजेब
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय किसे प्राप्त है?


A) इल्तुतमिश
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) इख्तयारूद्दीन बिन बख्तियार खिलजी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का विस्तार है-


A) 23°58’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’45” पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 24°20’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर के बीच
C) 28°58’20” से 28°33’10” उत्तरी अक्षांश तथा 81°19’50” से 88°11’44” पूर्वी देशान्तर के बीच
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer