Question :
A) कृष्णा सहाय
B) डॉ० सैययद महमूद
C) शीलभद्र याजी
D) महेश नारायण
Answer : C
बिहार के फारवर्ड ब्लॉक के नेता कौन थे?
A) कृष्णा सहाय
B) डॉ० सैययद महमूद
C) शीलभद्र याजी
D) महेश नारायण
Answer : C
Description :
बिहार के फारवर्ड ब्लॉक के नेता शीलभद्र याजी थे।
Related Questions - 1
मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर कौन बना था?
A) शुज्जात खां
B) मिर्जा अजीज कोकलतास
C) मानसिंह
D) सईदखान
Related Questions - 2
बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।
पनबिजली परियोजनाएँ | स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट) |
(a) कोसी | (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2) |
(b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल | (2) 1.0 |
(c) पूर्वी गंडक कैनाल | (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65) |
(d) अगनूर | (4) 15.0 (3 × 5 = 15) |
कूटः A B C D
A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4
Related Questions - 3
बिहार राज्य में किस दशक में जनसंख्या में कमी अंकित की गई है?
A) 1941 से 1951
B) 1951 से 1961
C) 1921 से 1931
D) 1911 से 1921
Related Questions - 4
बिहार में आजाद दस्ता किस आंदोलन के दौरान सक्रिय रहा?
A) असहयोग आंदोलन
B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
C) भारत छोड़ो आंदोलन
D) चंपारण सत्याग्रह
Related Questions - 5
बिहार की सीमा से संबंधित कौन-सा कथन सही है?
A) बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाली भारत के राज्यों की संख्या तीन है।
B) देश के झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल राज्य बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करती है।
C) सोमेश्वर की श्रेणी के शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है।
D) उपर्युक्त सभी।