Question :

किसान समाचार के संस्थापक कौन थे?


A) स्वामी स्वरूपानंद
B) स्वामी श्रद्धानंद
C) स्वामी अग्निवेश
D) स्वामी विद्यानंद

Answer : D

Description :


किसान समाचार के संस्थापक स्वामी विद्यानंद थे। जून, 1919 ई. में मधुबनी जिले के किसानों को स्वामी विद्यानंद (विभुशरण) ने दरभंगा राज के विरुद्ध संगठित किया। लगान गुमाश्तों के अत्याचार का विरोध तथा जंगल से फल एवं लकड़ी प्राप्त करने के अधिकार की प्रस्तुति इस आंदोलन की विशेषता थी।


Related Questions - 1


पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?


A) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
B) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर

View Answer

Related Questions - 2


महाभारत तथा पुराणों के अनुसार मगध साम्राज्य का सर्वप्रथम राजवंश कौन था?


A) बृहद्रथ वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नंद वंश
D) हर्यक वंश

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में भेड़-बकरियाँ पालने वाले परिवारों की संख्या प्रतिशत में है-


A) 8%
B) 12%
C) 15%
D) 18%

View Answer

Related Questions - 4


यूनानी दूत डायमेकस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) बिन्दुसार
C) अशोक
D) बृहद्रथ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में कृषि की निम्न उत्पादकता का मुख्य कारण क्या है?


A) भूमि सुधार का अभाव
B) साख की अप्राप्ती
C) सिंचाई की अपर्याप्त व्यवस्था
D) उपर्युक्त सभी

View Answer