Question :

किसान समाचार के संस्थापक कौन थे?


A) स्वामी स्वरूपानंद
B) स्वामी श्रद्धानंद
C) स्वामी अग्निवेश
D) स्वामी विद्यानंद

Answer : D

Description :


किसान समाचार के संस्थापक स्वामी विद्यानंद थे। जून, 1919 ई. में मधुबनी जिले के किसानों को स्वामी विद्यानंद (विभुशरण) ने दरभंगा राज के विरुद्ध संगठित किया। लगान गुमाश्तों के अत्याचार का विरोध तथा जंगल से फल एवं लकड़ी प्राप्त करने के अधिकार की प्रस्तुति इस आंदोलन की विशेषता थी।


Related Questions - 1


असहयोग आंदोलन के समय निम्नलिखित में से कौन-से नेता पूर्णिया से संबंधित थे ?


A) पूण्यानंद झा
B) तेजेश्वर प्रसाद
C) गोवर्धन लाल
D) अजित सरकार

View Answer

Related Questions - 2


पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल किसका बना था ?


A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का

View Answer

Related Questions - 3


चेरो जनजाति की शक्ति का वास्तविक पतन किसके द्वारा हुआ था ?


A) उज्जैनिया शासक
B) मुगल शासक
C) कर्नाट शासक
D) अफगान शासक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सी वित्तीय संस्था बिहार राज्य में औद्योगिक वित्त सहायता करता है?


A) विश्व बैंक
B) बिहार राज्य वित्त निगम
C) नाबार्ड
D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

View Answer

Related Questions - 5


अगस्त 1942 में कहाँ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें सवार दो विमान चालकों को लोगों ने मार दिया था ?


A) मुंगेर
B) छपरा
C) पटना
D) पूर्णिया

View Answer