Question :

किसान समाचार के संस्थापक कौन थे?


A) स्वामी स्वरूपानंद
B) स्वामी श्रद्धानंद
C) स्वामी अग्निवेश
D) स्वामी विद्यानंद

Answer : D

Description :


किसान समाचार के संस्थापक स्वामी विद्यानंद थे। जून, 1919 ई. में मधुबनी जिले के किसानों को स्वामी विद्यानंद (विभुशरण) ने दरभंगा राज के विरुद्ध संगठित किया। लगान गुमाश्तों के अत्याचार का विरोध तथा जंगल से फल एवं लकड़ी प्राप्त करने के अधिकार की प्रस्तुति इस आंदोलन की विशेषता थी।


Related Questions - 1


1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी 1858 तक केन्द्र कहाँ था?


A) रामपुर
B) हमीरपुर
C) धीरपुर
D) जगदीशपुर

View Answer

Related Questions - 2


मगध जनपद का संस्थापक कौन था?


A) बृहद्रथ तथा जरासंघ
B) महापदमनंद
C) शिशुनाग
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2012 में बिहार में अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों की कुल संख्या लगभग कितनी थी?


A) 10 लाख
B) 9 लाख
C) 8 लाख
D) 7 लाख

View Answer

Related Questions - 4


महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?


A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से

View Answer

Related Questions - 5


मुजफ्फरपुर शहर किस नदी के किनारे बसा है?


A) बूढ़ी गंडक
B) बागमती
C) कमला
D) कोसी

View Answer