Question :

किसान समाचार के संस्थापक कौन थे?


A) स्वामी स्वरूपानंद
B) स्वामी श्रद्धानंद
C) स्वामी अग्निवेश
D) स्वामी विद्यानंद

Answer : D

Description :


किसान समाचार के संस्थापक स्वामी विद्यानंद थे। जून, 1919 ई. में मधुबनी जिले के किसानों को स्वामी विद्यानंद (विभुशरण) ने दरभंगा राज के विरुद्ध संगठित किया। लगान गुमाश्तों के अत्याचार का विरोध तथा जंगल से फल एवं लकड़ी प्राप्त करने के अधिकार की प्रस्तुति इस आंदोलन की विशेषता थी।


Related Questions - 1


हाजीपुर स्टेशन मास्टर (1931) हत्या-काण्ड के मामले में किस को फाँसी की सजा दी गई थी?


A) त्रिलोकी सिंह
B) बसावन सिंह
C) रामदेवी सिंह
D) रामगोविन्द सिंह

View Answer

Related Questions - 2


पटना को प्रांतीय राजधानी किसने बनाया था?


A) शेरशाह ने
B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
C) इब्राहिम लोदी ने
D) राजकुमार अजीम ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है।


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक पूँजी बाजार हैं जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है।
C) यह बंबई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है।

View Answer

Related Questions - 4


मुगल शासक जहाँगीर ने 1621 में किसे बिहार का प्रांतपति नियुक्त किया था ?


A) राजकुमार अजीम को
B) राजकुमार परवेज को
C) राजकुमार अजमिशुशान को
D) राजकुमार र्खुरम को

View Answer

Related Questions - 5


सन् 1857 के महान विप्लव का प्रारम्भ पटना में किसके नेतृत्व में हुआ था ?


A) पीर अली
B) नन्हकू सिंह
C) हैदर अली
D) गुलाम अली

View Answer