जय प्रकाश नारायण किस पार्टी से संबधित थे?
A) कांग्रेस
B) किसान सभा
C) समाजवादी
D) कम्यूनिस्ट
Answer : C
Description :
जयप्रकाश नारायण समाजवादी पार्टी से संबंधित थे। सर्वप्रथम उत्तरी बिहार के कुछ युवकों ने समाजवादी विचारधारा पर आधारित समाजवादी संघों की स्थापना सन् 1931 ई. में की। इस संघ का नाम था बिहार सोशलिस्ट पार्टी और संस्थापकों का नाम था- गंगाशरण सिन्हा, रामानंद मिश्र एवं रामवृक्ष बेनीपुरी इत्यादि। 1934 ई. में पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में विधिवत रूप से भारतीय कांग्रेस समाजवादी पार्टी के गठन की घोषणा.की गयी। आचार्य नरेन्द्र देव इसके अध्यक्ष बनाये गये। जयप्रकाश नारायण सचिव बने। जयप्रकाश के अलावा बिहार के जिन युवकों ने इस दल के गठन एवं इसके विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया उनके नाम थे- गंगाशरण सिन्हा, रामवृक्ष बेनीपुरी, योगेन्द्र शुक्ल, रामानंद मिश्र, अब्दुल बारी, किशोरी प्रसन्न सिन्हा, अवधेश्वर प्रसार सिन्हा, फूलन प्रसाद वर्मा, अम्बिका कांत सहाय, सूरज नारायण सिंह, कपिलदेव सिंह, कर्पूरी ठाकुर, बसावन सिन्हा आदि।
Related Questions - 1
1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी 1858 तक केन्द्र कहाँ था?
A) रामपुर
B) हमीरपुर
C) धीरपुर
D) जगदीशपुर
Related Questions - 2
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बिहार का नेतृत्व करनेवाला नेता कौन था ?
A) कुँवर सिंह
B) नाना साहब
C) तात्या टोपे
D) मंगल पाण्डेय
Related Questions - 3
मगध के किस शासक को 'कलि का अंश' परशुराम अवतार' 'क्षत्रियों का नाशक', सर्वक्षत्रांतक, 'एकछत्र' और 'एकराट' कहा गया है?
A) घनानंद
B) महापद्मनंद
C) अजातशत्रु
D) उदयिन
Related Questions - 4
स्वतंत्र भारत का पहला छात्र आंदोलन कहाँ हुआ?
A) दिल्ली में
B) पटना में
C) इलाहाबाद में
D) मुम्बई में