Question :

जय प्रकाश नारायण किस पार्टी से संबधित थे?


A) कांग्रेस
B) किसान सभा
C) समाजवादी
D) कम्यूनिस्ट

Answer : C

Description :


जयप्रकाश नारायण समाजवादी पार्टी से संबंधित थे। सर्वप्रथम उत्तरी बिहार के कुछ युवकों ने समाजवादी विचारधारा पर आधारित समाजवादी संघों की स्थापना सन् 1931 ई. में की। इस संघ का नाम था बिहार सोशलिस्ट पार्टी और संस्थापकों का नाम था- गंगाशरण सिन्हा, रामानंद मिश्र एवं रामवृक्ष बेनीपुरी इत्यादि। 1934 ई. में पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में विधिवत रूप से भारतीय कांग्रेस समाजवादी पार्टी के गठन की घोषणा.की गयी। आचार्य नरेन्द्र देव इसके अध्यक्ष बनाये गये। जयप्रकाश नारायण सचिव बने। जयप्रकाश के अलावा बिहार के जिन युवकों ने इस दल के गठन एवं इसके विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया उनके नाम थे- गंगाशरण सिन्हा, रामवृक्ष बेनीपुरी, योगेन्द्र शुक्ल, रामानंद मिश्र, अब्दुल बारी, किशोरी प्रसन्न सिन्हा, अवधेश्वर प्रसार सिन्हा, फूलन प्रसाद वर्मा, अम्बिका कांत सहाय, सूरज नारायण सिंह, कपिलदेव सिंह, कर्पूरी ठाकुर, बसावन सिन्हा आदि।


Related Questions - 1


बिहार के निवासियों को 'व्रात्य' कहा गया है। यह सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में आया है?


A) पंचविश ब्राह्मण
B) कादम्बरी
C) ह्वेनसांग का यात्रा विवरण
D) अंगुत्तर निकाय

View Answer

Related Questions - 2


ग्रीष्मकाल में बिहार का कौन-सा नगर सर्वाधिक गर्म रहता है?


A) पटना
B) गया
C) वैशाली
D) जमशेदपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रांतीय किसान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) स्वामी सहजानंद
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) शाह मुहम्मद जुब्वेर
D) बाबू श्रीकृष्ण सिंह

View Answer

Related Questions - 4


चंद्रगुप्त मौर्य का प्रधानमंत्री कौन था ?


A) चाणक्य
B) तीवर
C) मेगास्थनीज
D) भद्रबाहु

View Answer

Related Questions - 5


प्राचीन बिहार में महात्मा बुद्ध के समय गायिकाओं एवं नर्तकियों की उपस्थिति के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?


A) पटना
B) वैशाली
C) अंग
D) सारण

View Answer