जय प्रकाश नारायण किस पार्टी से संबधित थे?
A) कांग्रेस
B) किसान सभा
C) समाजवादी
D) कम्यूनिस्ट
Answer : C
Description :
जयप्रकाश नारायण समाजवादी पार्टी से संबंधित थे। सर्वप्रथम उत्तरी बिहार के कुछ युवकों ने समाजवादी विचारधारा पर आधारित समाजवादी संघों की स्थापना सन् 1931 ई. में की। इस संघ का नाम था बिहार सोशलिस्ट पार्टी और संस्थापकों का नाम था- गंगाशरण सिन्हा, रामानंद मिश्र एवं रामवृक्ष बेनीपुरी इत्यादि। 1934 ई. में पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में विधिवत रूप से भारतीय कांग्रेस समाजवादी पार्टी के गठन की घोषणा.की गयी। आचार्य नरेन्द्र देव इसके अध्यक्ष बनाये गये। जयप्रकाश नारायण सचिव बने। जयप्रकाश के अलावा बिहार के जिन युवकों ने इस दल के गठन एवं इसके विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया उनके नाम थे- गंगाशरण सिन्हा, रामवृक्ष बेनीपुरी, योगेन्द्र शुक्ल, रामानंद मिश्र, अब्दुल बारी, किशोरी प्रसन्न सिन्हा, अवधेश्वर प्रसार सिन्हा, फूलन प्रसाद वर्मा, अम्बिका कांत सहाय, सूरज नारायण सिंह, कपिलदेव सिंह, कर्पूरी ठाकुर, बसावन सिन्हा आदि।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के श्रुति जयसवाल किस खेल से संबंधित हैं?
A) टेनिस
B) शतरंज
C) बास्केटबॉल
D) निशानेबाजी
Related Questions - 2
खाद्यान्न उत्पादक राज्यों में बिहार का स्थान भारत में है?
A) छठा
B) सातवाँ
C) आठवाँ
D) ग्यारहवँ
Related Questions - 3
बिहार का पहला डॉल्फिन अभयारण्य कहाँ अवस्थित हैं?
A) विक्रमशिला
B) परमान
C) गोगोबिल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
बिहार में गन्ना का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?
A) गंडक-कोसी दोआब में
B) उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र में
C) गंगा के दक्षिणी-पूर्व क्षेत्र में
D) गंगा के दक्षिणी-पश्चिमी में