जय प्रकाश नारायण किस पार्टी से संबधित थे?
A) कांग्रेस
B) किसान सभा
C) समाजवादी
D) कम्यूनिस्ट
Answer : C
Description :
जयप्रकाश नारायण समाजवादी पार्टी से संबंधित थे। सर्वप्रथम उत्तरी बिहार के कुछ युवकों ने समाजवादी विचारधारा पर आधारित समाजवादी संघों की स्थापना सन् 1931 ई. में की। इस संघ का नाम था बिहार सोशलिस्ट पार्टी और संस्थापकों का नाम था- गंगाशरण सिन्हा, रामानंद मिश्र एवं रामवृक्ष बेनीपुरी इत्यादि। 1934 ई. में पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में विधिवत रूप से भारतीय कांग्रेस समाजवादी पार्टी के गठन की घोषणा.की गयी। आचार्य नरेन्द्र देव इसके अध्यक्ष बनाये गये। जयप्रकाश नारायण सचिव बने। जयप्रकाश के अलावा बिहार के जिन युवकों ने इस दल के गठन एवं इसके विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया उनके नाम थे- गंगाशरण सिन्हा, रामवृक्ष बेनीपुरी, योगेन्द्र शुक्ल, रामानंद मिश्र, अब्दुल बारी, किशोरी प्रसन्न सिन्हा, अवधेश्वर प्रसार सिन्हा, फूलन प्रसाद वर्मा, अम्बिका कांत सहाय, सूरज नारायण सिंह, कपिलदेव सिंह, कर्पूरी ठाकुर, बसावन सिन्हा आदि।
Related Questions - 1
पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?
A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज
Related Questions - 2
बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी कुमार की नियुक्ति मुख्यमंत्री के रुप में किसने की?
A) प्रधानमंत्री ने
B) राष्ट्रपति ने
C) राज्यपाल ने
D) पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने
Related Questions - 3
वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर कौन था ?
A) ई. ए. सैमुअल्स
B) विन्सेट आयर
C) विलियम टेलर
D) कैप्टन डनवर
Related Questions - 4
बिहार के भौगोलिक क्षेत्र की चर्चा सर्वप्रथम किस साहित्यिक रचना से मिलती है?
A) अथर्ववेद
B) सामवेद
C) वायुपुराण
D) शतपथ ब्राह्मण
Related Questions - 5
बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए क्या गठन किया गया है?
A) राज्य निवेश प्रोत्साहन पार्षद
B) बिहार आधारभूत संरचना विकास प्राधिकरण
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं