Question :

निम्नलिखित में से कौन गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित नहीं थे?


A) सहदेव सिंह
B) उमानाथ शर्मा
C) ब्रजभूषण सहाय
D) फणीन्द्र नाथ घोष

Answer : D

Description :


गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित सहदेव सिंह, उमानाथ शर्मा तथा ब्रजभूषण सहाय संबंधित थे। 1933 ई. में भी पुलिस को गया जिले के अनेक स्थानों से बम बनाने की समग्रियाँ प्राप्त हुई थी। 9 नवम्बर, 1932 ई. को चंद्रमा सिंह ने लाहौर एवं पटना पड्यंत्र काण्ड के मुखबिर फणिन्द्र नाथ घोष की हत्या कर दी।


Related Questions - 1


1864 के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील कौन थे?


A) लायल
B) प्लाइडेन
C) सैमूयेल्स
D) मुहम्मद शफी

View Answer

Related Questions - 2


लोकाइन सिंचाई योजना बिहार में कहाँ है?


A) पश्चिमी चंपारण
B) पूर्वी चंपारण
C) नालंदा
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रांत के आरा से प्राप्त देवबर्नाक का लेख तथा शाहपुर (पटना) एवं मंदर (भागलपुर) से प्राप्त लेखों में किसके बारे में जानकारी मिलती है ?


A) मौर्य युग
B) नंद वंश
C) गुप्त युग
D) परवर्तीगुप्त वंश

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-

 

दल चुनाव चिन्ह
 (a) जनता दल यूनाइटेड  1. बंगला
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. कमल फूल
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. तीर
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. लालटेन

 

कूटः A B C D


A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


अंग्रेजों की पटना फैक्ट्री का प्रधान, जॉब चार्नाक कब बना ?


A) 1680 ई.
B) 1664 ई.
C) 1690 ई.
D) 1654 ई.

View Answer