निम्नलिखित में से कौन गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित नहीं थे?
A) सहदेव सिंह
B) उमानाथ शर्मा
C) ब्रजभूषण सहाय
D) फणीन्द्र नाथ घोष
Answer : D
Description :
गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित सहदेव सिंह, उमानाथ शर्मा तथा ब्रजभूषण सहाय संबंधित थे। 1933 ई. में भी पुलिस को गया जिले के अनेक स्थानों से बम बनाने की समग्रियाँ प्राप्त हुई थी। 9 नवम्बर, 1932 ई. को चंद्रमा सिंह ने लाहौर एवं पटना पड्यंत्र काण्ड के मुखबिर फणिन्द्र नाथ घोष की हत्या कर दी।
Related Questions - 1
हर्षवर्द्धन के मृत्यु के बाद मगध के अन्तर्गत एक विस्तृत साम्राज्य स्थापित करने वाला प्रथम शासक कौन था?
A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) देवगुप्त
D) कुमारगुप्त
Related Questions - 2
साइमन कमीशन के पटना आने से कुछ दिन पूर्व 6 दिसम्बर, 1928 को बिहार प्रांतीय सम्मेलन पटना में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी:
A) श्री अनुग्रह नारायण सिंह
B) जगत नारायण लाल
C) मजहरुल हक
D) ब्रजकिशोर प्रसाद
Related Questions - 3
जलोढ़ मिट्टी की प्रमुख फसल में कौन-सी समूह है?
A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना, अरहर, बाजरा
B) तम्बाकू, पटसन, गन्ना, धान
C) गन्ना, जूट, चाय, तम्बाकू
D) गन्ना, तम्बाकू, चना, गेहूँ
Related Questions - 4
बिहार में गन्ना का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?
A) उत्तरी-पूर्वी मैदान
B) उत्तरी-पश्चिमी मैदान
C) मध्यवर्ती भाग में
D) दक्षिणी-पश्चिमी मैदान में
Related Questions - 5
देश के कुल कृषि आधारित औद्योगिक के कितने प्रतिशत का उत्पादन स्वयं बिहार कर सकता है?
A) 1 से 3 प्रतिशत
B) 20 से 30 प्रतिशत
C) 5 से 6 प्रतिशत
D) 10 से 12 प्रतिशत