Question :

निम्नलिखित में से कौन गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित नहीं थे?


A) सहदेव सिंह
B) उमानाथ शर्मा
C) ब्रजभूषण सहाय
D) फणीन्द्र नाथ घोष

Answer : D

Description :


गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित सहदेव सिंह, उमानाथ शर्मा तथा ब्रजभूषण सहाय संबंधित थे। 1933 ई. में भी पुलिस को गया जिले के अनेक स्थानों से बम बनाने की समग्रियाँ प्राप्त हुई थी। 9 नवम्बर, 1932 ई. को चंद्रमा सिंह ने लाहौर एवं पटना पड्यंत्र काण्ड के मुखबिर फणिन्द्र नाथ घोष की हत्या कर दी।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में जनसंख्या घनत्व का सही क्रम है-


A) पटना-दरभंगा-वैशाली-बेगूसराय
B) पटना-वैशाली-दरभंगा-सारण
C) दरभंगा-वैशाली-पटना-सारण
D) सारण-वैशाली-दरभंगा-पटना

View Answer

Related Questions - 2


स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने एक पत्रिका का प्रकाशन किया, जिसका नाम था?


A) जनक्रांति
B) हुंकार
C) कृषक समाचार
D) विद्रोही

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ग्रीष्म काल में सूर्य की स्थिति रहती है-


A) दक्षिणायण
B) उतरायण
C) मध्यभाग में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल के दृष्टि से बिहार किसके सबसे नजदीक है?


A) तमिलनाडु
B) अरुणाचल प्रदेश
C) पश्चिम बंगाल
D) झारखंड

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस उज्जैनी राजपूत को मुहम्मदशाह शर्की की सेना ने पराजित कर मार डाला?


A) ईश्वर सिंह
B) ओंकारदेव
C) दुर्लभ देव
D) संग्राम सिंह

View Answer