Question :

निम्नलिखित में से कौन गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित नहीं थे?


A) सहदेव सिंह
B) उमानाथ शर्मा
C) ब्रजभूषण सहाय
D) फणीन्द्र नाथ घोष

Answer : D

Description :


गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित सहदेव सिंह, उमानाथ शर्मा तथा ब्रजभूषण सहाय संबंधित थे। 1933 ई. में भी पुलिस को गया जिले के अनेक स्थानों से बम बनाने की समग्रियाँ प्राप्त हुई थी। 9 नवम्बर, 1932 ई. को चंद्रमा सिंह ने लाहौर एवं पटना पड्यंत्र काण्ड के मुखबिर फणिन्द्र नाथ घोष की हत्या कर दी।


Related Questions - 1


क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक बहुफसली जिला है?


A) मुजफ्फरपुर
B) सुपौल
C) रोहतास
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में डी. एम. जी. कृष्णैया हत्याकाण्ड की घटना कब घटी थी?


A) दिसम्बर 1991 में
B) दिसम्बर 1992 में
C) दिसम्बर 1993 में
D) दिसम्बर 1994 में

View Answer

Related Questions - 3


भारत के महान् ज्योतिषाचार्य आर्यभट्ट का बिहार के किस नगर से गहरा संबंध रहा था ?


A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) ओदंतपुरी
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 4


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था ?


A) 251 ई. पू.
B) 269 ई. पू.
C) 234 ई. पू.
D) 270 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में 7 मार्च 2005 को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया-


A) राज्यपाल द्वारा
B) प्रधानमंत्री द्वारा
C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
D) भारत के गृहमंत्री द्वारा

View Answer