Question :

निम्नलिखित में से कौन गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित नहीं थे?


A) सहदेव सिंह
B) उमानाथ शर्मा
C) ब्रजभूषण सहाय
D) फणीन्द्र नाथ घोष

Answer : D

Description :


गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित सहदेव सिंह, उमानाथ शर्मा तथा ब्रजभूषण सहाय संबंधित थे। 1933 ई. में भी पुलिस को गया जिले के अनेक स्थानों से बम बनाने की समग्रियाँ प्राप्त हुई थी। 9 नवम्बर, 1932 ई. को चंद्रमा सिंह ने लाहौर एवं पटना पड्यंत्र काण्ड के मुखबिर फणिन्द्र नाथ घोष की हत्या कर दी।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में अनेक जलकुण्ड है सर्वाधिक प्रसिद्ध गर्म जलकुण्ड कहाँ स्थित है?


A) मुंगेर
B) राजगीर
C) गया
D) नवादा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में विद्युत रेल इंजन कारखाना स्थापित कहाँ होगी?


A) मढ़ौरा (छपरा)
B) जमालपुर
C) मघेपुरा
D) हाजीपुर

View Answer

Related Questions - 3


अभ्रक बिहार के किस जिले में पायी जाती है?


A) नवादा
B) भागरपुर
C) गया
D) पटना

View Answer

Related Questions - 4


शशांक के नाम के सिक्के तथा मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) नालंदा से
B) रोहतास से
C) गया से
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किसने सरकारी नीति के विरोध में महाधिवक्ता (एडवोकेट जेनरल) के पद से त्यागपत्र दे दिया था ?


A) रामदयालू सिंह
B) बलदेव सहाय
C) मथुरा सिंह
D) जगत नारायण लाल

View Answer