Question :

निम्नलिखित में से कौन गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित नहीं थे?


A) सहदेव सिंह
B) उमानाथ शर्मा
C) ब्रजभूषण सहाय
D) फणीन्द्र नाथ घोष

Answer : D

Description :


गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित सहदेव सिंह, उमानाथ शर्मा तथा ब्रजभूषण सहाय संबंधित थे। 1933 ई. में भी पुलिस को गया जिले के अनेक स्थानों से बम बनाने की समग्रियाँ प्राप्त हुई थी। 9 नवम्बर, 1932 ई. को चंद्रमा सिंह ने लाहौर एवं पटना पड्यंत्र काण्ड के मुखबिर फणिन्द्र नाथ घोष की हत्या कर दी।


Related Questions - 1


बिहार में जूट ट्रेनिंग केंद्र कहाँ स्थित है?


A) फतुहा में
B) सहरसा में
C) पूर्णिया में
D) खगड़िया में

View Answer

Related Questions - 2


पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?


A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक

View Answer

Related Questions - 3


नालंदा जिले में स्थित हैं-


A) राजगीर की पहाड़ियाँ
B) गिरियक की पहाड़ियाँ
C) बिहार शरीफ की बड़ी पहाड़ियाँ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान किसकी अध्यक्षता में मुसलमानों ने पटना में एक संगठन की स्थापना की थी?


A) अली इमाम
B) सैय्यद हसन इमाम
C) मौलाना हुसैन अहमद
D) प्रो. अब्दुल बारी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य और भारत के बीच शहरी गरीबी अनुपात में अंतर ग्रामीण गरीबी अनुपात से-


A) कम है
B) ज्यादा है
C) अपरिवर्तित
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer