Question :

एक कंपनी ने शेयरधारकों को लाभांश के रुप में नकद, 2,00,000 रुपए घोषित करने का निर्णय लिया। यह ________, के अंतर्गत एक नकदी बहिर्वाह के रुप में नकदी प्रवाह विवरण में परिलक्षित होगा।


A) परिचालन गतिविधियों
B) वित्तीय गतिविधियों
C) निवेशी गतिविधियों
D) लेखा गतिविधियों

Answer : B

Description :


वित्त पोषण गतिविधियों से नकदी प्रवाह एक निश्चित समय अवधि में एक कंपनी द्वारा उत्पन्न धन की शुद्ध राशि है। वित्त गतिविधियों में इक्विटी जारी करना और पुनर्भुगतान, लाभांश का भुगतान जारी करना और ऋण का पुनर्भुगतान और पूंजी पट्टा दायित्व शामिल हैं।


Related Questions - 1


अनुपात प्रकट किया जाता है:


A) धनात्मक सम्बन्ध द्वारा
B) प्रतिशत द्वारा
C) दरों के रुप में
D) प्रतिशत, दर व गुणात्मक रुप में

View Answer

Related Questions - 2


पूँजी संरचना में परिवर्तन का क्या ढंग है?


A) पुनः निर्माण
B) पुनः पूँजीकरण
C) पुनर्वितीकरण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बैंक के निम्न उत्पाद में से कौन सा बच्चों को भारत या विदेशी देश में उच्च शिक्षा के लिए मदद करता है?


A) कॉर्पोरेट ऋण
B) आवासीय ऋण
C) व्यक्तिगत ऋण
D) शिक्षा ऋण

View Answer

Related Questions - 4


बंधपत्र, डिबेंचर एंव आवधिक कर्ज इसके हिस्से है:


A) वर्तमान देनदारियाँ
B) वर्तमान परिसंपत्ति
C) दीर्घकालिक देनदारियाँ
D) निवेश

View Answer

Related Questions - 5


भविष्य की आय निश्चित न होने पर किन्तु विगत वर्षों की आय का पर्याप्त शेष होने पर निर्गमन करेंगे-


A) पूर्वाधिकार अंश का
B) ऋणपत्र का
C) समता अंश का
D) बॉण्ड का

View Answer