Question :

पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था ?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लार्ड हार्डिंग
C) लार्ड केनिंग
D) लार्ड कार्नवालिस

Answer : D

Description :


गोलघर का निर्माण लार्ड कार्नवालिस के काल में 1786 ई. में जॉन गायस्टिन ने कराया था। यह 96 फीट ऊँचा एवं नीचे इसकी दीवार 12 फीट मोटी है। यह अर्द्ध गोलाकार आकृति में निर्मित है। इस भवन का निर्माण अनाज के भण्डारण के लिए ही किया जाता है।


Related Questions - 1


खान जमान खाँ के बाद निम्नलिखित में से कौन बिहार का सूबेदार बना ?


A) नुसरतयार खाँ
B) फखरुद्दौला खाँ
C) अलीवर्दी खाँ
D) हैबतजंग

View Answer

Related Questions - 2


सत्ययुग नामक पत्रिका प्रकाशित किसने किया था?


A) महेश नारायण
B) पुरुषोतम नारायण नन्दा की
C) बाबू महेश्वरी
D) सच्चिदानन्द सिन्हा

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2012 में बिहार में अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों की कुल संख्या लगभग कितनी थी?


A) 10 लाख
B) 9 लाख
C) 8 लाख
D) 7 लाख

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य सरकार ने कब से बिक्री करों की जगह मूल्य वर्धित कर (वी.ए.टी.) की व्यवस्था अपनाई है?


A) जनवरी 2006
B) जनवरी 2007
C) मार्च 2005
D) अप्रैल 2005

View Answer

Related Questions - 5


बिहार विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों के लिए कुल कितने स्थान निर्धारित हैं?


A) 343
B) 224
C) 243
D) 234

View Answer