Question :

पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था ?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लार्ड हार्डिंग
C) लार्ड केनिंग
D) लार्ड कार्नवालिस

Answer : D

Description :


गोलघर का निर्माण लार्ड कार्नवालिस के काल में 1786 ई. में जॉन गायस्टिन ने कराया था। यह 96 फीट ऊँचा एवं नीचे इसकी दीवार 12 फीट मोटी है। यह अर्द्ध गोलाकार आकृति में निर्मित है। इस भवन का निर्माण अनाज के भण्डारण के लिए ही किया जाता है।


Related Questions - 1


1619-1620 ई. में किस ईरानी ने बिहार की यात्रा करके प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की थी?


A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) बरनी

View Answer

Related Questions - 2


वहाबी आंदोलन का मुख्य केन्द्र कहाँ था ?


A) चंपारण
B) दरभंगा
C) पटना
D) आरा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के दक्षिणी गंगा के मैदान में अवस्थित पहाड़ियाँ कौन-सी है?


A) धारावाड़ कालीन क्वार्टजाइट
B) गोण्डवाना
C) हिमालय कालीन
D) अरावली कालीन

View Answer

Related Questions - 4


पटना में 1857 के विप्लव के नेता कौन थे?


A) विलायत अली
B) पीर अली
C) इनायत अली
D) जयमंगल सिंह

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 11वीं पंचवर्षी योजना (2007-12) के दौरान कितने रुपए व्यय या खर्च किया गया था?


A) 58,309.3 करोड़ रुपया
B) 76,025.37 करोड़ रुपया
C) 50,231.57 करोड़ रुपया
D) 71,252.087 करोड़ रुपया

View Answer