Question :

पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था ?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लार्ड हार्डिंग
C) लार्ड केनिंग
D) लार्ड कार्नवालिस

Answer : D

Description :


गोलघर का निर्माण लार्ड कार्नवालिस के काल में 1786 ई. में जॉन गायस्टिन ने कराया था। यह 96 फीट ऊँचा एवं नीचे इसकी दीवार 12 फीट मोटी है। यह अर्द्ध गोलाकार आकृति में निर्मित है। इस भवन का निर्माण अनाज के भण्डारण के लिए ही किया जाता है।


Related Questions - 1


आजाद दस्ता का गठन किसलिए हुआ था?


A) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए
B) तोड-फोड़ की कार्रवाईयों के लिए
C) युद्ध कार्यों में सरकार को बाधा पहुँचाने के लिए
D) उपर्युक्त (2) एवं (3) दोनों के लिए

View Answer

Related Questions - 2


सियर-उल-मुताखरीन की रचना किसने की थी?


A) गुलाम हुसैन तबतबाई
B) रिज्कुलाह
C) अब्बास सरवानी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान बिहार में उद्योग के सरंचना से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में व्यवहरातः कोई भी खनिज आधारित उद्योग नहीं है
B) बिहार में कृषि आधारित उद्योगों के विकास की संभावना अधिक है
C) बिहार में औद्योगिक क्षेत्र में निजी पूंजी निवेश की भारी कमी है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में किस जिले की सिंचाई क्षमता सर्वाधिक है?


A) शेखपुरा
B) नालंदा
C) रोहतास
D) बक्सर

View Answer

Related Questions - 5


भारत वैगन लिमिटेड का रेलवे वैगन प्लांट कहाँ स्थित है?


A) पटना एवं राजगीर
B) मुजफ्फरपुर एवं मोकामा
C) रोहतास एवं औरंगाबाद
D) बरौनी एवं अमझोर

View Answer