Question :

पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था ?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लार्ड हार्डिंग
C) लार्ड केनिंग
D) लार्ड कार्नवालिस

Answer : D

Description :


गोलघर का निर्माण लार्ड कार्नवालिस के काल में 1786 ई. में जॉन गायस्टिन ने कराया था। यह 96 फीट ऊँचा एवं नीचे इसकी दीवार 12 फीट मोटी है। यह अर्द्ध गोलाकार आकृति में निर्मित है। इस भवन का निर्माण अनाज के भण्डारण के लिए ही किया जाता है।


Related Questions - 1


वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) एतरेय ब्राह्मण
C) ताण्ड्य ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के किस क्षेत्र में जल विद्युत परियोजना के विकास की सर्वाधिक संभावना है?


A) दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र
B) मध्यवर्ती क्षेत्र
C) दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र
D) उत्तरी क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के उस जिला का नाम बताएँ जहाँ सर्वाधिक दशकीय जनंसख्या की वृद्धि हुई है?


A) मधेपुरा
B) किशनगंज
C) अररिया
D) खगड़िया

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त


A) मध्य प्रस्तर युग
B) पूर्व प्रस्तर युग
C) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
D) नव प्रस्तर युग

View Answer

Related Questions - 5


मुजफ्फरपुर जिले में स्थित कांटी विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता कितनी है?


A) 320 मेगावाट
B) 220 मेगावाट
C) 471 मेगावाट
D) 380 मेगावाट

View Answer