Question :

मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?


A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल

Answer : C

Description :


तुगलक काल में बिहार की राजधानी बिहार शरीफ थी। इस काल में बिहार में मलिक इब्राहिम सर्वश्रेष्ठ प्रशासक साबित हुआ। मलिक इब्राहिम को मलिक बया भी कहा जाता है। इसका मकबरा बिहारशरीफ में पहाड़ी पर विद्यमान है जो तुगलकालीन स्थापत्य का उत्कृष्ट नमूना है।


Related Questions - 1


बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था?


A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र

View Answer

Related Questions - 2


महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का संबंध किससे था?


A) सारनाथ से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से

View Answer

Related Questions - 3


राज्य बिहार सरकार ने सरकार आपके द्वार कर्यक्रम की शुरुआत कब की थी?


A) 30 जनवरी, 2007 को
B) 21 जनवरी, 2006 को
C) 3 अक्टूबर, 2006 को
D) 15 नवम्बर, 2006 को

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जाति की संख्या है-


A) 13,048,607
B) 12,153,608
C) 13,046,607
D) 13,098,608

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-

 

दल चुनाव चिन्ह
 (a) जनता दल यूनाइटेड  1. बंगला
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. कमल फूल
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. तीर
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. लालटेन

 

कूटः A B C D


A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer