Question :

मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?


A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल

Answer : C

Description :


तुगलक काल में बिहार की राजधानी बिहार शरीफ थी। इस काल में बिहार में मलिक इब्राहिम सर्वश्रेष्ठ प्रशासक साबित हुआ। मलिक इब्राहिम को मलिक बया भी कहा जाता है। इसका मकबरा बिहारशरीफ में पहाड़ी पर विद्यमान है जो तुगलकालीन स्थापत्य का उत्कृष्ट नमूना है।


Related Questions - 1


बिहार का ब्रांड एंबेसडर किसे घोषित किया गया है?


A) मनोज तिवारी
B) मनोज वाजपेयी
C) स्वामी अग्निवेश
D) बाबा रामदेव

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 'राजनैतिक पीड़ित दिवस' कब मनाया गया था ?


A) 15 अगस्त, 1928
B) 10 अगस्त, 1929
C) 10 अगस्त, 1930
D) 10 अगस्त, 1931

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पैदा होनेवाली रेशे की फसल है-


A) पटसन
B) मेस्टा
C) सनई
D) जूट

View Answer

Related Questions - 4


1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?

 

(i) दानापुर,

(ii) पटना,

(iii) आरा,

(iv) मुजफ्फरपुर,

(v) मुंगेर

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।


A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में कौन-सी फसलें उगाई जाती हैं?


A) रबी
B) खरीफ
C) जायद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer