Question :

मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?


A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल

Answer : C

Description :


तुगलक काल में बिहार की राजधानी बिहार शरीफ थी। इस काल में बिहार में मलिक इब्राहिम सर्वश्रेष्ठ प्रशासक साबित हुआ। मलिक इब्राहिम को मलिक बया भी कहा जाता है। इसका मकबरा बिहारशरीफ में पहाड़ी पर विद्यमान है जो तुगलकालीन स्थापत्य का उत्कृष्ट नमूना है।


Related Questions - 1


1857 के आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के विरुद्ध छापामार युद्ध किसने किया था ?


A) अमर सिंह
B) कुँवर सिंह
C) पीर अली
D) विलायत अली

View Answer

Related Questions - 2


महावीर की मृत्यु (निर्वाण) कहाँ हुई थी?


A) वैशाली में
B) पावापुरी में
C) विदेह में
D) राजगृह में

View Answer

Related Questions - 3


प्राथमिक शिक्षा प्रबंधन में किस पदाधिकारी की कोई विशेष भूमिका नहीं होती है?


A) जिला शिक्षा सुपरिन्टेन्डेन्ट (DSE)
B) प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO)
C) जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की सिंचाई योजना कौन-सी नहीं है?


A) नकटी जलाशय योजना
B) महमुदा सिंचाई योजना
C) मालवी जलाशय योजना
D) मारथुनंदन सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 2 अप्रैल, 1946 को किसके नेतृत्व में कांग्रेस ने अपना मंत्रिमंडल बनाया था?


A) अनुग्रह नारायण सिंह
B) श्री कृष्ण सिंह
C) रामगोविन्द सिंह
D) कृष्ण बल्लभ सहाय

View Answer