Question :

बिहार का गवर्नर हातिम खाँ किस शासक का पुत्र था ?


A) फिरोजशाह तुगलक
B) बलबन
C) जहाँगीर
D) मुहम्मदशाह

Answer : A

Description :


हातिम खाँ (1309-15 ई.) फिरोजशाह तुगलक का पुत्र था जो बिहार के गवर्नर पद पर 1321-22 ई. तक बना रहा।


Related Questions - 1


कर्नाट वंश के किस शासक ने मुहम्मद गोरी को हिन्दू शासकों के विरुद्ध सहायता प्रदान की थी?


A) रामसिंहदेव
B) नरसिंहदेव
C) हरिसिंहदेव
D) सक्रसिंह

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में गरीबी का मुख्य कारण क्या है?


A) अर्द्धबेरोजगारी एवं कृषि का परंपरागत रुवरुप
B) भूमि सुधार का अभाव
C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम का गलत लक्ष्य निर्धारण एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में आर्द्र पतझड़ वन किस भाग में पाये जाते हैं?


A) उत्तरी पश्चिमी भाग
B) दक्षिण स्थित पहाड़ियाँ
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


1946 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें तथा दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दें-

 

दल प्राप्त सीटें (स्थान)
 (A) कांग्रेस  (1)  98
 (B) मुस्लिम लीग  (2)  12
 (C) मोमिन  (3)  34
 (D) निर्दलीय  (4)  5

 

कूट: A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 3 4 2
C) 2 4 3 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में ताम्र प्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद (सारण)
B) चेचर (वैशाली)
C) सोनपुर एवं मनेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer