Question :

मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर कौन बना था?


A) शुज्जात खां
B) मिर्जा अजीज कोकलतास
C) मानसिंह
D) सईदखान

Answer : B

Description :


1580 ई. में अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में बाँटा, जिसमें बिहार भी एक था। मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर खान-ए-आजम मिर्जा अजीज कोकलतास को बनाया गया। इस समय बिहार से कुल आय 22 करोड़ दाम अर्थात् 55,47,985 रुपए थी।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या में पुरुषों की संख्या कितना है?


A) 43,143,795
B) 54,278,157
C) 43,343,795
D) 43,443,795

View Answer

Related Questions - 2


किस दिनांक को बिहार में गांधी दिवस के रूप में मानाया गया था?


A) 8 अगस्त, 1942
B) 10 अगस्त, 1942
C) 11 अगस्त, 1942
D) 15 जून, 1944

View Answer

Related Questions - 3


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) सात
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का सूबेदार शाईस्ता खाँ किसके शासन काल में था?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 5


पटना कलम शैली से संबंधित चित्रकार का नाम क्या हैं?


A) हुलास लाल
B) जयराम दास
C) शिवदयाल एवं इश्वरी प्रसाद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer