Question :

मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर कौन बना था?


A) शुज्जात खां
B) मिर्जा अजीज कोकलतास
C) मानसिंह
D) सईदखान

Answer : B

Description :


1580 ई. में अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में बाँटा, जिसमें बिहार भी एक था। मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर खान-ए-आजम मिर्जा अजीज कोकलतास को बनाया गया। इस समय बिहार से कुल आय 22 करोड़ दाम अर्थात् 55,47,985 रुपए थी।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है?


A) 7
B) 3
C) 5
D) 6

View Answer

Related Questions - 2


राज्य प्रशासन का वैधानिक प्रधान कौन होता है?


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मंत्री
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में ग्राणीण-शहरी जनसंख्या का अनुपात है-


A) 40-60
B) 20-80
C) 50-50
D) 88.71-11.29

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित नहीं थे?


A) सहदेव सिंह
B) उमानाथ शर्मा
C) ब्रजभूषण सहाय
D) फणीन्द्र नाथ घोष

View Answer

Related Questions - 5


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य क्या थे?


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजन
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ

View Answer