Question :

मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर कौन बना था?


A) शुज्जात खां
B) मिर्जा अजीज कोकलतास
C) मानसिंह
D) सईदखान

Answer : B

Description :


1580 ई. में अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में बाँटा, जिसमें बिहार भी एक था। मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर खान-ए-आजम मिर्जा अजीज कोकलतास को बनाया गया। इस समय बिहार से कुल आय 22 करोड़ दाम अर्थात् 55,47,985 रुपए थी।


Related Questions - 1


1912 ई. में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का वार्षिक अधिवेशन में किसे स्वागत समिति का सचिव मनोनीत किया गया था?


A) सच्चिदानंद सिन्हा
B) राजेंद्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) ब्रज किशोर प्रसाद

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में जल विद्युत का उत्पादन किस नहर परियोजना से होती है?


A) पूर्वी एवं पश्चिमी सोन नहर
B) पूर्वी गंडक नहर
C) कोसी नहर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


पटना भवानी मंदिर की स्थापना किसने की थी?


A) डा. काशी प्रसाद जायसवाल
B) सचिन्द्र नाथ सान्याल
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) प्रफुल्ल चाकी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  पाटलिपुत्र में गुप्त राजवंश की स्थापना

(ii) ह्वेनसांग की बिहार यात्रा

(iii) कर्णाट वंश के प्रभुत्व का अन्त

(iv) फिरोजशाह का बिहार अभियान

 

कूट:


A) (i), (ii), (iii), (iv)
B) (iv), (iii), (ii), (i)
C) (ii), (iii), (iv), (i)
D) (iii), (iv), (ii), (i)

View Answer

Related Questions - 5


अधिसंरचना सूचकांक के अनुसार बिहार किस श्रेणी में आता है?


A) निम्न
B) निम्न मध्यम
C) उच्चतम मध्यम
D) उच्च

View Answer