Question :

मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर कौन बना था?


A) शुज्जात खां
B) मिर्जा अजीज कोकलतास
C) मानसिंह
D) सईदखान

Answer : B

Description :


1580 ई. में अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में बाँटा, जिसमें बिहार भी एक था। मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर खान-ए-आजम मिर्जा अजीज कोकलतास को बनाया गया। इस समय बिहार से कुल आय 22 करोड़ दाम अर्थात् 55,47,985 रुपए थी।


Related Questions - 1


हिन्दी साप्ताहिक देश का प्रकाशन प्रारंभ किसने किया था ?


A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अब्दुल बारी ने
C) मजहरुल हक ने
D) राजेन्द्र प्रसाद ने

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य की प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण निम्नलिखित में से किस स्थान के मध्य हुआ था?


A) दिल्ली से मुगल सराय
B) मुगल सराय से कलकत्ता
C) पटना से कलकत्ता
D) किउल से आसनसोल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में कुल कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर प्राकृतिक वन फैला हुआ हैं?


A) 6845 वर्ग किलोमीटर
B) 7012 वर्ग किलोमीटर
C) 7864 वर्ग किलोमीटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


पटना में अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का अधिवेशन कब हुआ था?


A) 1929 में
B) 1930 में
C) 1931 में
D) 1933 में

View Answer

Related Questions - 5


धरखंडा गाँव (भोजपुर) किस संत के लिए प्रसिद्ध है?


A) दिया साहेब
B) भगवान बुद्ध
C) भगवान महावीर
D) मख्दूम शाह

View Answer