Question :

शेरशाह द्वारा कौन-सा कार्य किया गया?


A) जब्त प्रणाली की शुरुआत
B) सिकन्दरीगज एवं सन की डंडी का प्रयोग
C) रुपया का प्रचलन
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


शेरशाह द्वारा किए गए कार्य- शेरशाह के समय में लगान निर्धारण हेतु तीन प्रणालियाँ प्रचलित थी-

 

=> गल्ला बख्शी अथवा बटाई

=> नस्क या मुक्ताई या कनकूत

=> नगदी अथवा जब्ती प्रणाली

 

शेरशाह ने भूमि की माप के लिए 'सिकंदरी गज' (36 अंगुल या 32 इंच) एवं 'सन की डंडी' का प्रयोग किया।

शेरशाह की मुद्रा व्यवस्था अत्यंत विकसित थी उसने पुराने घिसे-पिटे सिक्कों के स्थान पर शुद्ध चाँदी का रुपया (180 ग्रेन) और ताँबे का दाम (380 ग्रेन) चलाया।


Related Questions - 1


बिहार में विशेष कम्पोनेन्ट योजना के अंतर्गत किसके उत्थान के कार्य होते हैं?


A) अल्पसंख्यक
B) अनुसूचित जातियाँ
C) आदिवासी
D) पिछड़ी जातियाँ

View Answer

Related Questions - 2


नन्द वंश की स्थापना किसने की थी ?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण ने
C) घनानंद ने
D) नागदशक ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के जहानाबाद में जेल लूट की घटना कब घटी थी?


A) 13 नवम्बर 2005
B) 13 सितम्बर 2005
C) 13 दिसम्बर 2005
D) 13 जनवरी 2006

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के अनुशंसा पर बिहार में किसकों भंग किया गया था?


A) बिहार इंटरमीडिएड कॉसिल
B) विश्वविद्यालय सेवा आयोग
C) कॉलेज सेवा आयोग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में चीनी मिलों की उत्पादन की कमी का मुख्य कारण क्या है?


A) निम्न उत्पादन क्षमता
B) विनियोग का अभाव
C) चीनी मूल्य नियंत्रण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer