शेरशाह द्वारा कौन-सा कार्य किया गया?
A) जब्त प्रणाली की शुरुआत
B) सिकन्दरीगज एवं सन की डंडी का प्रयोग
C) रुपया का प्रचलन
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
शेरशाह द्वारा किए गए कार्य- शेरशाह के समय में लगान निर्धारण हेतु तीन प्रणालियाँ प्रचलित थी-
=> गल्ला बख्शी अथवा बटाई
=> नस्क या मुक्ताई या कनकूत
=> नगदी अथवा जब्ती प्रणाली
शेरशाह ने भूमि की माप के लिए 'सिकंदरी गज' (36 अंगुल या 32 इंच) एवं 'सन की डंडी' का प्रयोग किया।
शेरशाह की मुद्रा व्यवस्था अत्यंत विकसित थी उसने पुराने घिसे-पिटे सिक्कों के स्थान पर शुद्ध चाँदी का रुपया (180 ग्रेन) और ताँबे का दाम (380 ग्रेन) चलाया।
Related Questions - 1
बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित भूपेन्द्र नारायण मंडल कहाँ के थे ?
A) सीवान
B) पटना
C) मुंगेर
D) मधेपुरा
Related Questions - 2
बिहार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) खाद्य सुरक्षा
B) मूल्य नियंत्रण
C) कमजोर वर्ग को समर्थन
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार के उत्तरी मैदान की ढाल पश्चिमी भाग में उत्तर-पश्चिम से है-
A) दक्षिण-पूर्व
B) दक्षिण-पश्चिम
C) उत्तर-पूर्व
D) पूर्व-पश्चिम
Related Questions - 4
सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए
सूची-। | सूची-।। |
(a) छोटी (1-2 हेक्टेयर) | 5.7% |
(b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर) | 0.1% |
(c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर) | 9.6% |
(d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर) | 1.7% |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2
Related Questions - 5
बिहार में 1857 में मुहम्मद हुसैन खाँ के नेतृत्व में विद्रोह कहाँ हुआ था ?
A) पटना में
B) छपरा में
C) नालंदा में
D) मुजफ्फरपुर में