Question :

शेरशाह द्वारा कौन-सा कार्य किया गया?


A) जब्त प्रणाली की शुरुआत
B) सिकन्दरीगज एवं सन की डंडी का प्रयोग
C) रुपया का प्रचलन
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


शेरशाह द्वारा किए गए कार्य- शेरशाह के समय में लगान निर्धारण हेतु तीन प्रणालियाँ प्रचलित थी-

 

=> गल्ला बख्शी अथवा बटाई

=> नस्क या मुक्ताई या कनकूत

=> नगदी अथवा जब्ती प्रणाली

 

शेरशाह ने भूमि की माप के लिए 'सिकंदरी गज' (36 अंगुल या 32 इंच) एवं 'सन की डंडी' का प्रयोग किया।

शेरशाह की मुद्रा व्यवस्था अत्यंत विकसित थी उसने पुराने घिसे-पिटे सिक्कों के स्थान पर शुद्ध चाँदी का रुपया (180 ग्रेन) और ताँबे का दाम (380 ग्रेन) चलाया।


Related Questions - 1


बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय किसे प्राप्त है?


A) इल्तुतमिश
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) इख्तयारूद्दीन बिन बख्तियार खिलजी

View Answer

Related Questions - 2


पटना गोलघर का निर्माण किस सन् में कैप्टन जॉन गायस्टिन द्वारा कराया गया था?


A) 1786
B) 1780
C) 1760
D) 1790

View Answer

Related Questions - 3


यूनानी दूत डाइमेकस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ ?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) बृहद्रथ

View Answer

Related Questions - 4


पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?


A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज

View Answer

Related Questions - 5


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।

View Answer