शेरशाह द्वारा कौन-सा कार्य किया गया?
A) जब्त प्रणाली की शुरुआत
B) सिकन्दरीगज एवं सन की डंडी का प्रयोग
C) रुपया का प्रचलन
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
शेरशाह द्वारा किए गए कार्य- शेरशाह के समय में लगान निर्धारण हेतु तीन प्रणालियाँ प्रचलित थी-
=> गल्ला बख्शी अथवा बटाई
=> नस्क या मुक्ताई या कनकूत
=> नगदी अथवा जब्ती प्रणाली
शेरशाह ने भूमि की माप के लिए 'सिकंदरी गज' (36 अंगुल या 32 इंच) एवं 'सन की डंडी' का प्रयोग किया।
शेरशाह की मुद्रा व्यवस्था अत्यंत विकसित थी उसने पुराने घिसे-पिटे सिक्कों के स्थान पर शुद्ध चाँदी का रुपया (180 ग्रेन) और ताँबे का दाम (380 ग्रेन) चलाया।
Related Questions - 1
साइमन कमीशन पटना कब आया था?
A) 12 नवम्बर, 1928
B) 12 जनवरी, 1929
C) 12 दिसम्बर, 1928
D) 28 दिसम्बर, 1928
Related Questions - 2
बिहार के संदर्भ में किस व्यवस्था के अंतर्गत उद्यमियों के प्रस्ताव पर समयबद्ध एवं एक ही जगह से कार्यवाही की जाती है?
A) जिला उद्योग केंद्र
B) इंडस्ट्रीयल इस्टेट
C) सिंगल विंडो सिस्टम
D) मेगा इंडस्ट्रीयल सिस्टम
Related Questions - 3
बिहार में सर्वाधिक चार सकल जिला घरेलू उत्पादन वाले जिले का (क्रम घटते या आरोही क्रम में) कौन-सा है?
A) पटना, बेगूसराय, पᵒ चंपारण, गया
B) पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गया
C) पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, गया
D) पटना, नालंदा, गया, मुजफ्फरपुर
Related Questions - 4
BOT व्यवस्था के अंतर्गत बिहार राज्य में किस क्षेत्र के विकास के लिए निवेश आमंत्रित किया जाता है?
A) सड़क
B) विद्युत
C) संचार
D) रेल परिवहन