Question :
A) फतुहा के समीप
B) मुंगेर के समीप
C) पूर्णिया के समीप
D) पटना के समीप
Answer : A
बिहार में कहाँ अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया था ?
A) फतुहा के समीप
B) मुंगेर के समीप
C) पूर्णिया के समीप
D) पटना के समीप
Answer : A
Description :
अलीवर्दी खाँ ने रानी सराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया, परन्तु इसी बीच रघुजी के पुत्र जानू जी के नेतृत्व में मराठों ने पुनः जी आक्रमण कर दिया और बंगाल एवं उड़ीसा को लूट। 1751 ई. में बिहार में फतुहा के समीप अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया। उसने यहाँ की स्थिति संभालने हेतु जैनुद्दीन हैबतजंग को बिहार में उपनवाब बनाया।
Related Questions - 1
खुदीराम बोस को कब फाँसी दी गई थी?
A) 5 अगस्त, 1907
B) 8 अगस्त, 1908
C) 9 अगस्त, 1909
D) 6 अगस्त, 1908
Related Questions - 2
क्षेत्रफल के दृष्टि से बिहार किसके सबसे नजदीक है?
A) तमिलनाडु
B) अरुणाचल प्रदेश
C) पश्चिम बंगाल
D) झारखंड
Related Questions - 3
बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?
A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी
Related Questions - 4
बिहार में मुजफ्फरपुर का मेला सम्बन्धित हैः
A) साहित्य वार्षिकोत्सव
B) महादेव की पूजा
C) सीता जन्म दिन आयोजन
D) विवाह योग्य पुरुषों की प्रदर्शनी
Related Questions - 5
बिहार के प्रथम राज्यपाल थे।
A) जयराम दस दौलतराम
B) डॉᵒ जाकिर हुसैन
C) डॉᵒ श्रीकृष्ण सिंह
D) नित्यानन्द कानूनगो