Question :

बिहार में कहाँ अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया था ?


A) फतुहा के समीप
B) मुंगेर के समीप
C) पूर्णिया के समीप
D) पटना के समीप

Answer : A

Description :


अलीवर्दी खाँ ने रानी सराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया, परन्तु इसी बीच रघुजी के पुत्र जानू जी के नेतृत्व में मराठों ने पुनः जी आक्रमण कर दिया और बंगाल एवं उड़ीसा को लूट। 1751 ई. में बिहार में फतुहा के समीप अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया। उसने यहाँ की स्थिति संभालने हेतु जैनुद्दीन हैबतजंग को बिहार में उपनवाब बनाया।


Related Questions - 1


महागोविन्द नामक वास्तुकार जो बिम्बिसार के दरबार में था, उसने किसका निर्माण किया था?


A) चम्पा राजधानी
B) राजगृह राजधानी
C) पाटलिपुत्र राजधानी
D) वैशाली राजधानी

View Answer

Related Questions - 2


बिहारी छात्र सम्मेलन कहाँ हुआ था?


A) भागलपुर में
B) छपरा में
C) गया में
D) पटना में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के संदर्भ में नवीन औद्योगिक नीति 1995 में कौन-सी व्यवस्था नहीं है?


A) लघु उद्योगों के लिए BIFR की तरह एक संस्था का गठन
B) 10-8 वर्षो के लिए बिक्री कर में छूट/स्थगन
C) टेलीफोन व्यवस्था का निजीकरण
D) विद्युत उत्पादन में निजी विदेशी निवेश को प्रोत्साहन

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रवाहित होने वाली नदियों में से कौन छोटानागपुर के पठारी भाग से निकलती है?


A) पुनपुन
B) फल्गु
C) बराकर
D) कमला

View Answer

Related Questions - 5


पुरानी जलोढ़ मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?


A) रोहतास-गया-पटना-मुंगेर-भागलपुर क्षेत्र में
B) वैशाली-सारण-मुजफ्फरपुर-चंपारण
C) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer