Question :
A) फतुहा के समीप
B) मुंगेर के समीप
C) पूर्णिया के समीप
D) पटना के समीप
Answer : A
बिहार में कहाँ अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया था ?
A) फतुहा के समीप
B) मुंगेर के समीप
C) पूर्णिया के समीप
D) पटना के समीप
Answer : A
Description :
अलीवर्दी खाँ ने रानी सराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया, परन्तु इसी बीच रघुजी के पुत्र जानू जी के नेतृत्व में मराठों ने पुनः जी आक्रमण कर दिया और बंगाल एवं उड़ीसा को लूट। 1751 ई. में बिहार में फतुहा के समीप अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया। उसने यहाँ की स्थिति संभालने हेतु जैनुद्दीन हैबतजंग को बिहार में उपनवाब बनाया।
Related Questions - 1
बिहार में कहाँ नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र की स्थापना प्रस्तावित है?
A) रामपुर मुजफ्फरपुर
B) नवीनगर (औरंगाबाद)
C) रजौली (नवादा)
D) कहलगांव (भागलपुर)
Related Questions - 2
1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?
A) कलकत्ता प्रांत
B) संयुक्त प्रांत
C) ओडिशा प्रांत
D) बंगाल महाप्रांत
Related Questions - 3
मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?
A) अर्थशास्त्र
B) रातजरंगिणी
C) हिस्टोरिका
D) इण्डिका
Related Questions - 4
बिहार पंचायत समिति एवं जिला परिषद् अधिनियम बिहार में किस तिथि से लागू किया गया था?
A) 17 फरवरी, 1962
B) 2 अक्टूबर, 1962
C) 14 नवम्बर, 1962
D) 2 जनवरी, 1963
Related Questions - 5
1864 के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील कौन थे?
A) लायल
B) प्लाइडेन
C) सैमूयेल्स
D) मुहम्मद शफी