Question :
A) फतुहा के समीप
B) मुंगेर के समीप
C) पूर्णिया के समीप
D) पटना के समीप
Answer : A
बिहार में कहाँ अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया था ?
A) फतुहा के समीप
B) मुंगेर के समीप
C) पूर्णिया के समीप
D) पटना के समीप
Answer : A
Description :
अलीवर्दी खाँ ने रानी सराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया, परन्तु इसी बीच रघुजी के पुत्र जानू जी के नेतृत्व में मराठों ने पुनः जी आक्रमण कर दिया और बंगाल एवं उड़ीसा को लूट। 1751 ई. में बिहार में फतुहा के समीप अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया। उसने यहाँ की स्थिति संभालने हेतु जैनुद्दीन हैबतजंग को बिहार में उपनवाब बनाया।
Related Questions - 1
राज्य में विद्युत उत्पादन एवं वितरण का स्वतंत्रता पूर्व दायित्व किस पर था?
A) बंगाल सरकार
B) बिहार एवं उड़ीसा की सरकार
C) ईस्ट इंडिया कम्पनी
D) बिड़ला संयंत्र
Related Questions - 2
नालंदा में स्थित बड़ागांव (नालंदा महाविहार) का पता किसने लगाया था?
A) आर. ब्रुशफ्रूट
B) कनिंघम
C) हीलर
D) मैकेंजी
Related Questions - 3
बिहार में कहाँ सोपस्टोन का उत्पादन होता है?
A) आमझौर (रोहतास)
B) मिगारे (पूर्णिया)
C) मंजोस (जमुई)
D) शंकरपुर (मुंगेर)
Related Questions - 4
सोन नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?
A) आरा से पूरब में
B) पटना से पूरब में
C) पटना से पश्चिम में
D) फतुहा से पूरब में
Related Questions - 5
प्राचीन बिहार में महात्मा बुद्ध के समय गायिकाओं एवं नर्तकियों की उपस्थिति के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?
A) पटना
B) वैशाली
C) अंग
D) सारण