Question :

बिहार में कहाँ अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया था ?


A) फतुहा के समीप
B) मुंगेर के समीप
C) पूर्णिया के समीप
D) पटना के समीप

Answer : A

Description :


अलीवर्दी खाँ ने रानी सराय एवं पटना के युद्धों में अफगानों को पराजित किया, परन्तु इसी बीच रघुजी के पुत्र जानू जी के नेतृत्व में मराठों ने पुनः जी आक्रमण कर दिया और बंगाल एवं उड़ीसा को लूट। 1751 ई. में बिहार में फतुहा के समीप अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया। उसने यहाँ की स्थिति संभालने हेतु जैनुद्दीन हैबतजंग को बिहार में उपनवाब बनाया।


Related Questions - 1


मुल्ला ताकिया का यात्रा वृतांत किस शासक के समय लिया गया था। जो बिहार के संबंध में विस्तृत जानकारी देता है?


A) बाबर
B) मुहम्मद बन तुगलक
C) अकबर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के दक्षिणी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की बटेश्वर जलाशय योजना संयुक्त सिंचाई परियोजना है-


A) झारखंड एवं बिहार
B) उत्तर प्रदेश एवं बिहार
C) पश्चिम बंगाल एवं बिहार
D) पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड

View Answer

Related Questions - 4


पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?


A) रेवती नाग
B) यदुनाथ सरकार
C) सचीन्द्रनाथ सान्याल
D) मजरूल हक

View Answer

Related Questions - 5


किस मौर्य शासक के दरबार में आजीवन भविष्यवक्ता पिंगलवत्स रहता था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) तीवर
D) अशोक

View Answer