मुल्ला ताकिया का यात्रा वृतांत किस शासक के समय लिया गया था। जो बिहार के संबंध में विस्तृत जानकारी देता है?
A) बाबर
B) मुहम्मद बन तुगलक
C) अकबर
D) शाहजहाँ
Answer : C
Description :
मुल्ला ताकिया - अकबर के शासन काल में इसने जौनपुर से बंगाल की यात्रा की और इस क्षेत्र का वर्णन प्रस्तुत किया। इसका विवरण सल्तनतकालीन बिहार के इतिहास का महत्वपूर्ण अध्ययन स्रोत है। लेकिन इसकी पूर्ण प्रति सुरक्षित नहीं है। केवल कुछ अंश, जो उर्दू में अनुवादित है और प्रकाशित हो चुके हैं। इनमें उत्तर बिहार खासकर दरभंगा क्षेत्र के संबंध में विस्तृत चर्चा है।
Related Questions - 1
भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारंभ हुआ?
A) 12 वीं शताब्दी
B) 13 वीं शताब्दी
C) 14 वीं शताब्दी
D) 15 वीं शताब्दी
Related Questions - 2
किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?
A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन
Related Questions - 3
बिहार में सन् 1977 में किस कमीशन के आधार पर पिछड़ों के आरक्षण का आंदोलन शुरु हुआ था?
A) अय्यर कमीशन
B) मद्योलक कमीशन
C) मंडल कमीशन
D) मुंगेरी लाल कमीशन
Related Questions - 4
वर्ष 2009 के आधार पर बिहार में सकल राज्य घेरलू उत्पाद को प्रक्षेत्रवार संरचना या इसमें विभिन्न प्रक्षेत्रों की हिस्सों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र (61.65%) का है।
B) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा 21.74% है।
C) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में द्वितीयक क्षेत्र का हिस्सा 16.61% है।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
किस बिहारी नेता की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक विशेष अधिवेशन अगस्त 1918 में बंबई में हुआ था ?
A) अब्दुल बारी
B) मजहरुल हक
C) सैय्यद हसन इमाम
D) राजेंद्र प्रसाद