Question :

सूर वंश की स्थापना किसने की थी?


A) शेरशाह
B) हसन खाँ
C) मुहम्मद नूहानी
D) दरिया खाँ

Answer : A

Description :


शेरशाह का बचपन का या मूल नाम फरीद खाँ था। शेरशाह, सासाराम के जागीरदार हसन खाँ का पुत्र था। बिहार के सुल्तान बहार खाँ की शेर से रक्षा करने के कारण उसे 'शेर खाँ' की उपाधि प्रदान की गई थी। 1540 ई. में सूरवंश या सूर साम्राज्य का संस्थापक अफगान वंशीय शेरशाह सूरी था।


Related Questions - 1


बिहार के किस नगर में 1921 के नगर पालिका चुनाव में सभी मत असहयोगियों के पक्ष में पड़ा था ?


A) पटना
B) छपरा
C) मुजफ्फरपुर
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


मौर्यकालीन इतिहास के महत्त्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) सासाराम से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में भाड़ा समानीकरण नीति समाप्त कर दी गई है?


A) अंशतः
B) पूर्णतः
C) क्रमशः
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर बिहार क्षेत्र के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है?


A) चीनी, जूट, कागज, रसायन, रबर
B) चीनी, दवा, रबर, मोटर वाहन
C) चीनी, जूट, कागज, दवा
D) चीनी, रबर, अभ्रक

View Answer

Related Questions - 5


सर्वाधिक औसत वर्षा वाला क्षेत्र किशनगंज बिहार के किस प्रादेशिक प्रदेश में पड़ता है?


A) उत्तर-पश्चिमी गिरिपद प्रदेश
B) उत्तर-पूर्व मैदानी भाग
C) गंगा का मध्य प्रदेश
D) दक्षिण-पश्चिम मैदानी भाग

View Answer